''I Want to Talk movie'' : अर्जुन सेन की सच्ची कहानी, एक ऐसे शख्स की यात्रा जिसने कैंसर से लड़ा

Saturday, Nov 23, 2024-06:49 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : हिंदी सिनेमा में कई फिल्में रियल लाइफ की घटनाओं या किसी की जिंदगी पर आधारित होती हैं। ऐसी फिल्में अक्सर लोगों को अपनी कहानी से जोड़ती हैं, चाहे वह ऐतिहासिक हो, धार्मिक हो या किसी व्यक्ति के संघर्ष की कहानी हो। हाल ही में एक फिल्म रिलीज हुई है, जिसका नाम है "आई वॉन्ट टू टॉक"। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी एक असल शख्स अर्जुन सेन की जिंदगी पर आधारित है। अब सवाल उठता है कि अर्जुन सेन कौन हैं? आइए जानते हैं उनके बारे में।

अर्जुन सेन कौन हैं?

अर्जुन सेन एक एनआरआई (नॉन-रेजिडेंट इंडियन) हैं, जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। फिल्म "आई वॉन्ट टू टॉक" उनकी असल जिंदगी की कहानी पर आधारित है। अर्जुन सेन को लैरिंजियल कैंसर (गले का कैंसर) है और इस बीमारी के कारण उनकी जीवन की दिशा पूरी तरह बदल गई है। वे इस बीमारी के इलाज के लिए अब तक 20 सर्जरी करा चुके हैं, लेकिन कैंसर उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है और अब उनके शरीर में भी इसका असर दिखने लगा है।

अर्जुन की निजी जिंदगी भी कठिनाइयों से भरी रही है। उनकी पत्नी ने उन्हें तलाक दे दिया है, और अब वे अपनी बेटी रेया को को-पेरेंटिंग के तहत पाल रहे हैं। कैंसर के कारण उन्हें लगातार अस्पताल जाना पड़ता है, और उनकी जिंदगी के दिन गिनती के हैं।

फिल्म "आई वॉन्ट टू टॉक" की कहानी

यह फिल्म अर्जुन सेन की वास्तविक यात्रा पर आधारित है, जिसमें उनके जीवन के संघर्ष को दिखाया गया है। फिल्म में अर्जुन के किरदार को अभिषेक बच्चन ने निभाया है। यह कहानी उस व्यक्ति की है, जिसे अपनी जिंदगी के 100 दिन भी नहीं मिल पाए हैं, लेकिन बावजूद इसके वह अपने परिवार और दोस्तों के लिए प्रेरणा बनकर जिंदा रहता है।

फिल्म की खासियत

फिल्म की कहानी बेहद प्रेरणादायक और दिल को छू लेने वाली है। इस प्रकार की फिल्में पर्दे पर बहुत कम बनती हैं, और जब बनती हैं, तो दर्शकों को अपनी गहरी भावनाओं से जोड़ देती हैं। "आई वॉन्ट टू टॉक" भी ऐसी ही फिल्म है, जो दर्शकों को आंसू देने के साथ-साथ यह भी सिखाती है कि जिंदगी को जीने का तरीका क्या है, खासकर जब सामने मौत खड़ी हो।

इस फिल्म में अर्जुन सेन की जिद, उनकी ताकत, और उनके संघर्ष को दिखाया गया है, जो वास्तव में बहुत प्रेरणादायक है।

 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News