‘इमरजेंसी’ देखने के लिए कंगना ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को दिया न्योता, इंदिरा गांधी को बताया पसंदीदा नेता

Thursday, Jan 09, 2025-01:09 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ के लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस की ये फिल्म बहुत जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही हैं। ऐसे में कंगना अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन करने में जुटी हैं।  इसी बीच हाल ही में एक्ट्रेस ने रिलीज से कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को फिल्म देखने के लिए न्योता दिया है।

प्रियंका गांधी को आमंत्रित करने को लेकर कंगना ने कहा, “मैं संसद में प्रियंका गांधी से मिली थी और पहली बात जो मैंने उनसे कही, वह यह थी कि ‘आपको ‘इमरजेंसी’ देखनी चाहिए’। इस पर उन्होंने कहा, ‘हां हो सकता है।’ मुझे लगता है कि फिल्म में बहुत ही संवेदनशील और समझदारी भरा चित्रण है और मैंने इंदिरा गांधी जी को बहुत गरिमा के साथ फिल्म में चित्रित करने का ध्यान रखा है।”


एक्ट्रेस ने आगे कहा, “जब मैंने इंदिरा गांधी जी के बारे में रिसर्च करना शुरू किया, तो मैंने पाया कि उनके निजी जीवन के बारे में जानने के लिए बहुत सी चीजें थीं। चाहे वह उनके पति, दोस्तों या विवादास्पद समीकरणों के साथ उनका रिश्ता हो। मैंने खुद से सोचा कि हर व्यक्ति में बहुत कुछ है। जब महिलाओं की बात आती है तो उन्हें खासकर अपने आस-पास के पुरुषों के हिसाब से सीमित कर दिया जाता है। इस फिल्म में कुछ ऐसे कंटेंट हैं, इसलिए मुझे लगता है कि सभी को यह फिल्म देखनी चाहिए।”
 

इंदिरा गांधी को प्रिय नेता बताते हुए उन्होंने कहा, “आपातकाल के दौरान हुई कुछ बहुत ही अजीबो गरीब चीजों के अलावा मुझे लगता है कि उन्हें बहुत प्यार और सम्मान मिला। तीन बार प्रधानमंत्री बनना कोई मजाक नहीं है। उन्हें प्यार और सम्मान मिला।”

बता दें कंगना रनौत स्टारर ‘इमरजेंसी’  17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन भी एक्ट्रेस ने खुद किया है। फिल्म में दिग्गज एक्टर अनुपम खेर, श्रेयास तलपड़े और अमृता सिंह जैसे स्टार्स भी मेन रोल में नजर आएंगे।  
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News