बम्बी मेरी बेटी..बिन शादी के ही पापा बने 24 साल के इब्राहिम अली खान, तस्वीरें शेयर कर बोले- मेरी हर दिन की खुशी

Tuesday, May 13, 2025-02:12 PM (IST)

मुंबई. सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं। जहां वह जल्द ही डेब्यू के बाद नई फिल्म में नजर आने वाले हैं, वहीं अब उनकी जिंदगी में एक नन्हा और खास सदस्य जुड़ गया है।

इब्राहिम ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी नई फैमिली मेंबर ‘बम्बी खान’ की कुछ दिल छू लेने वाली तस्वीरें शेयर की हैं। बम्बी एक प्यारी सी पपी (कुत्ते का बच्चा) है, जिसे इब्राहिम ने न सिर्फ अपनाया, बल्कि उसे अपने दिल और घर में खास जगह दी है।

इब्राहिम ने बताया कि एक शूटिंग के दौरान वह पहली बार बम्बी से मिले।  उन्होंने लिखा- "जब मैं शूट पर था, तभी यह छोटी सी पपी मेरे पास आई और गोद में बैठ गई। इसके बाद वह मेरे साथ खेलने लगी जैसे हम बरसों से एक-दूसरे को जानते हों। उस पल से लेकर आज तक बम्बी मेरे दिल में बस गई है।"

 

View this post on Instagram

A post shared by Ibrahim Ali Khan (@iak)

 

"बेटी जैसी है बम्बी" – इब्राहिम  
अपने पोस्ट में इब्राहिम ने यह भी कहा कि अब बम्बी उनके लिए सिर्फ एक पालतू जानवर नहीं रही, बल्कि वह "बेटी जैसी" बन गई है। उन्होंने लिखा:
"बम्बी अब सिर्फ डॉग नहीं, मेरी बेटी जैसी हो गई है। वो मेरी हर दिन की खुशी का हिस्सा बन चुकी है।"

बम्बी के साथ उनकी बॉन्डिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और फैंस को यह नया रिश्ता बहुत पसंद आ रहा है।

मां अमृता सिंह थीं खिलाफ
इब्राहिम ने इस पोस्ट में यह भी बताया कि मां अमृता सिंह शुरू में घर पर डॉग लाने के खिलाफ थीं। उन्होंने साफ मना कर दिया था कि घर में पालतू जानवर नहीं रखेंगे। लेकिन इब्राहिम ने हार नहीं मानी और लगातार कोशिश करते रहे। इब्राहिम ने "मैंने मां को मनाने की बहुत कोशिश की। आखिरकार, मेरी जिद और बम्बी की मासूमियत ने काम कर दिया और मां मान गईं। अब बम्बी सिर्फ मेरी नहीं, पूरे घर की चहेती बन गई है।"


वर्क फ्रंट की बात करें तो इब्राहिम अली खान जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। उन्होंने फिल्म ‘नादानियां’ के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इसके अलावा वह दो और बड़ी फिल्मों ‘सरजमीन’ और ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3’ का हिस्सा बनने जा रहे हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News