रेखा जी के छुए पैर...बहन संग काटा केक..Nadaniyaan की स्क्रीनिंग पर इब्राहिम का बर्थडे सेलिब्रेशन

Thursday, Mar 06, 2025-10:26 AM (IST)

मुंबई: इब्राहिम अली खान ने 5 फरवरी को अपना 24वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास दिन पर हर किसी ने उन्हें बधाई दी। वहीं इब्राहिम का ये बर्थडे बेहद खास है क्योंकि इस साल वह फिल्म नादानियां से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले हैं। ऐसे में इस साल अपना बर्थडे फिल्म की स्क्रीनिंग पर सेलिब्रेट किया।

PunjabKesari

दरअसल, बुधवरा को नादानियां कीस्क्रीनिंग रखी गई थी जहां पर उन्होंने सबके साथ केट काटा। भाई इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म की स्क्रीनिंग हो बहन सारा अली खान नहीं आए ऐसा कैसे हो सकते हैं।

PunjabKesari

सारा हमेशा से इब्राहिम की चियरलीडर रही हैं तो उनका होना तो बनता ही है। स्क्रीनिंग और बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए  सारा और इब्राहिम ने ट्विनिंग की हुई थी। दोनों ब्लैक आउटफिट में नजर आए। 

PunjabKesari
इब्राहिम ने अपनी को-स्टार खुशी कपूर को भी केक खिलाया। खुशी पिंक कलर की आउटफिट में बहुत प्यारी लग रही थीं। नादानियां की स्क्रीनिंग पर कई बॉलीवुड स्टार्स पहुंच थे जिन्होंने फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर इसका रिव्यू भी किया है।

PunjabKesari

इसके अलावा एक वीडियो में इब्राहिम रेखा के साथ नादानियां के पोस्टर के पास खड़े होकर पोज देते नजर आए। रेखा ने इब्राहिम और पोस्टर की तरफ प्यार से हाथ बढ़ाया। इसके बाद इब्राहिम ने मुस्कुराते हुए रेखा के पैर छुए और रेखा ने उन्हें आशीर्वाद दिया। बता दें नादानियां 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। ये एक लव स्टोरी है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News