IFFI 2024: आशुतोष गोवारिकर बने इंटरनेशनल जूरी के अध्यक्ष, जूरी सदस्यों के साथ शामिल हुए
Friday, Nov 22, 2024-02:54 PM (IST)
मुंबई: 'जोधा अकबर', 'लगान' और 'स्वदेस' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर निर्माता-निर्देशक आशुतोष गोवारिकर को इस महीने गोवा में होने जा रहे भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के लिए अंतरराष्ट्रीय जूरी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
हाल ही में वह भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के जूरी सदस्यों से मिले जिसकी तस्वीरें इस समय इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।
जूरी को लीड करेंगे आशुतोष गोवारिकर
इस साल के गोल्डन पीकॉक जूरी का नेतृत्व आशुतोष गोवारिकर कर रहे हैं और इसमें सिंगापुर के निर्देशक एंथनी चेन, ब्रिटिश-अमेरिकी निर्माता एलिजाबेथ कार्लसन, स्पेनिश निर्माता फ्रैन बोर्गिया समेत अन्य दिग्गज भी शामिल हैं।
वहीं एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए आशुतोष गोवारिकर ने अपनी खुशी बयां करते हुए कहा--सिनेमा समय के साथ लगातार इवॉल्व हो रहा है और इसका यह विकसित रूप देखने के लिए फिल्म महोत्सव से बेहतर कोई मंच नहीं हो सकता।भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव इस परिवर्तन का एक प्रतीक है और मैं इसका हिस्सा बनकर बेहद खुश और सम्मानित महसूस कर रहा हूं।'
उन्होंने आगे कहा -'मैं फिल्म फेस्टिवल के निदेशक शेखर कपूर और आईएफएफआई टीम का आभार जताता हूं जिन्होंने मुझे अंतरराष्ट्रीय जूरी के अध्यक्ष के लिए चुना है। सिनेमा की दुनिया में शामिल होना सौभाग्य की बात है।'