SEE PICS: पंजाबी फिल्मों के बाद अब बॉलीवुड की इस फिल्म में हॉटनैस का तड़का लगाएंगी इहाना ढिल्लों
Monday, Aug 28, 2017-12:30 PM (IST)

मुंबई: एक्ट्रैस इहाना ढिल्लों ‘डैडी कूल मुंडे फूल’ और ‘टाइगर’ जैसी पंजाबी फिल्मों में काम करने के बाद अब बॉलीवुड फिल्मों में एंट्री लेने वाली हैं।
बताया जा रहा है कि इहाना जल्द ही बॉलीवुड फिल्म ‘हेट स्टोरी-4’ में नजर आएंगी। हाल ही में उन्होंने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया है कि, “मैं ‘हेट स्टोरी-4’ का हिस्सा हूं। मुझे सबसे पहले प्रोडक्शन हाउस से फोन आया। मुझे थोड़ा संशय था, इसलिए मैंने ‘नहीं’ कह दिया क्योंकि मैं बोल्ड किरदार के साथ अपना बॉलीवुड करियर नहीं शुरू करना चाहती थी, लेकिन जब मेरी टीम के साथ दूसरी बार मुलाकात हुई तो मैंने पूरी कहानी सुनी।”
उन्होंने कहा कि, “कहानी सुनने और फिल्म में अपने किरदार के बारे में और ज्यादा जानने के बाद मैंने फौरन ‘हां’ कह दिया।” फिल्म की शूटिंग सितंबर में शुरू होने की उम्मीद है। इहाना का कहना है कि फिल्म में उनके अभिनय को उनके लुक की बजाय ज्यादा महत्व दिया गया है। उन्होंने कहा कि वह वास्तव में इस फिल्म को लेकर उत्सुक हैं। अब देखना होगा कि इहाना का बॉलीवुड डेब्यू कितना दमदार होता है।