हनी सिंह के साथ Jamaican Look में छाईं शहनाज गिल,फिल्म ''एक कुड़ी'' में लगेगा रैपर के गाने का तड़का

Monday, Jul 28, 2025-02:48 PM (IST)


मुंबई: सिंगर-एक्ट्रेस शहनाज गिल अपनी आगामी फिल्म 'एक कुड़ी' से काफी चर्चा में हैं जो  सितंबर महीने में रिलीज होने वाली है। हाल ही में शहनाज ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं,जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इनमें एक्ट्रेस मशहूर रैपर हनी सिंह के साथ नजर आ रही हैं।

PunjabKesari

 

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस की आगामी फिल्म के लिए हनी सिंह एक धमाकेदार गाना लेकर आने वाले हैं।  इन तस्वीरों की बात की जाए तो पहली ही तस्वीर में एक्ट्रेस हनी सिंह के साथ दिख रही हैं जिसमें दोनों काफी खुश दिख रहे हैं।

PunjabKesari

लुक की बात करें तो शहनाज जमैकिन लुक में दिख रही हैं। उन्होंने एक ऑरेंज और ब्लैक ड्रेस, नी-हाई बूट्स, और कॉर्नरोज़ हेयरस्टाइल कैरी की है—जो जमैकन कल्चर में काफी पॉपुलर है।उनका अनोखा हेयरस्टाइल लोगों का दिल चुरा रहा है। 

PunjabKesari

एक तस्वीर में शहनाज़ गिल एक बेंच पर बैठी हुई हँसते हुए नजर आ रही हैं, उनके साथ बैठे हैं यो यो हनी सिंह। इस फोटो को शेयर करते हुए शहनाज़ ने कैप्शन में लिखा:@yoyohoneysingh का ह्यूमर इतना देसी है। इस कैप्शन से साफ पता चलता है कि शहनाज़ और हनी सिंह के बीच एक मस्तीभरा और कूल बॉन्ड बन गया है।

PunjabKesari

शहनाज गिल की यह पंजाबी फिल्म 19 सितंबर 2025 को रिलीज होगी। पहले इस फिल्म को 13 जून को रिलीज किया जाना था। फिल्म का निर्देशन अमरजीत सिंह द्वारा किया जा रहा है और उन्होंने ही इसकी कहानी भी लिखी है।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News