इस फिल्म में पहली बार साथ नजर आएंगे अमिताभ और इमरान
Friday, May 10, 2019-10:57 PM (IST)

मुंबईः बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेता इमरान हाशमी की आने वाली रहस्य और रोमांच से भरी फिल्म का नाम ‘चेहरे' है। इस फिल्म में दोनों कलाकार पहली बार साथ नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन रूमी जाफरी कर रही हैं। इस फिल्म की शूटिंग शुक्रवार से शुरू हो गई।
जानकारी के लिए बता दें कि इसका निर्माण आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और सरस्वती इंटरटेंनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। यह फिल्म 21 फरवरी 2020 को रिलीज होगी।