अमिताभ ने सैनिकों के बलिदान और राष्ट्र के प्रति निस्वार्थ सेवा को किया सलाम, कहा- वे अपने प्राणों का बलिदान देते हैं और हम चैन की नींद लेते
Thursday, Jul 31, 2025-05:54 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में भारतीय नौसेना के युद्धपोत पर एक दिन बिताया और इसके बाद उन्होंने सैनिकों के बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा को सलाम किया है। एक्टर ने अपने हालिया पोस्ट में भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति प्रशंसा और गर्व व्यक्त किया। उन्होंने इस अनुभव को अपने जीवन का कभी न भूल पाने वाला पल बताया है।
अमिताभ ने 'एक्स' हैंडल पर लिखा, “मेरे जीवन का अनुभव, भारतीय नौसेना के युद्धपोत पर पूरा दिन बिताया... हमारी लड़ाकू सेनाओं के लिए गर्व और सम्मान।”
T 5458 -
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 31, 2025
You hear about the strength of our Forces .. you hear the stories of valour about our soldiers that sacrifice their lives for us all .. you discover and learn the armoured vessels that fight, so you and I can get a peaceful sleep ..
You marvel at the dedication and will… pic.twitter.com/05bY5H1Au7
अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर युद्धपोत पर बिताए दिन की तस्वीरें शेयर कीं और सशस्त्र बलों की वीरता और समर्पण की कहानियों का जिक्र किया। उन्होंने लिखा, “हम सुनते हैं कि हमारे सैनिक हमारे लिए अपने प्राणों का बलिदान देते हैं। हम उनकी वीरता की कहानियां सुनते हैं, जिससे हम सुरक्षित हैं और चैन की नींद लेते हैं। हमारे सैनिकों की समर्पण और इच्छाशक्ति देखकर मन आश्चर्यचकित हो जाता है। हम अपने घरों में आराम से रहते हैं, जबकि वे हमारी सुरक्षा और शांति के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं।”
T 5457 - An experience of a lifetime - an entire day spent on an Indian Navy Destroyer ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 30, 2025
pride, and honour for our fighting forces
🇮🇳
अमिताभ ने कहा, “मैं आज एक सीख लेकर लौटा हूं। मुझे लगता है जैसे कोई अदृश्य शक्ति मुझे सेनाओं की उस सच्चाई के सामने ले गई, जो अक्सर अनदेखी कर दी जाती है। मैं भारत का नागरिक हूं और मुझे उन सैनिकों पर गर्व है जो हमारे लिए सब कुछ समर्पित कर देते हैं। भारत माता की जय!”
एक्टर के इस पोस्ट को फैंस खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।