Ex बीवियों संग आमिर खान का ईद सेलिब्रेशन: वायरल हुई किरण राव-रीना दत्ता की सेल्फी, दामाद नुपूर और आइरा की सास भी दिखीं

Tuesday, Apr 01, 2025-09:56 AM (IST)

 मुंबई: 31 मार्च को पूरे देश में ईद का त्योहार मनाया गया। ऐसे में बाॅलीवुड में भी इसकी धूम देखने को मिली। आमिर खान ने भी अपने पूरे परिवार के साथ ईद मनाई। आमिर खान की एक्स वाइफ और फिल्ममेकर किरण राव ने ईद सेलिब्रेशन की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की है।

PunjabKesari

उन्होंने अपनी सौतन और आमिर की पहली बीवी रीना दत्ता के साथ एक सेल्फी भी पोस्ट की है, जो वायरल हो रही है।  इस ईद सेलिब्रेशन में बेटा आजाद, बेटी आइरा और दामाद नुपूर शिखरे भी नजर आए हालांकि, आमिर इन तस्वीरों में कहीं नहीं दिखें।

PunjabKesari

किरण ने आमिर खान की मां जीनत हुसैन की पहली फोटो शेयर की है, जिनके घर पर ईद मनाई गई। आमिर की दोनों बहनें आईं। आमिर की बेटी आइरा, उनके पति नुपूर और सासू मां भी दिखीं।

PunjabKesari
Kiran Rao ने ईद के जश्न की फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'अम्मी के यहां ईद - जो सबसे अच्छी और सबसे खूबसूरत होस्ट हैं - परिवार, दोस्तों के साथ एक सेलिब्रेशन है और हमेशा सबसे अच्छी दावत होती है! हम आशा करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि ये साल हम सभी के लिए शांति और खुशी लेकर आए…।'

PunjabKesari

आमिर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने अपने जन्मदिन पर गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के बारे में खुलासा किया था। वो शादी करेंगे या नहीं, इस बारे में साफ नहीं है लेकिन दोनों कई दिनों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। गौरी एक बच्चे की मां भी हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kiran Rao (@raodyness)

वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर को Sitaare Zameen Par में देखा जाएगा। वो इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं। वो तमिल फिल्म 'कूली' में कैमियो कर सकते हैं। वो Lahore 1947 को प्रोड्यूस कर रहे हैं।
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News