इंसानों की जगह लेने नहीं आई.. भारत की पहली AI सुपरस्टार नैना का सीरीज़ ‘ट्रुथ एंड लाइज’ के जरिए डिजिटल डेब्यू

Friday, Oct 24, 2025-04:59 PM (IST)

मुंबई. भारत की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन्फ्लुएंसर नैना ने अब अभिनय की दुनिया में कदम रख लिया है। सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत मौजूदगी और रियलिस्टिक एक्सप्रेशन्स के लिए चर्चा में रहने वाली नैना अब ‘ट्रुथ एंड लाइज’ नाम की डिजिटल माइक्रो-ड्रामा सीरीज़ में मुख्य भूमिका निभा रही हैं। यह सीरीज़ इंस्टाग्राम रील्स पर रिलीज हुई है और इसमें कुल 12 एपिसोड हैं।

PunjabKesari

 

एआई नैना की नई पारी

नैना अब तक एक वर्चुअल इन्फ्लुएंसर के रूप में पहचानी जाती थीं, जो फैशन, ब्यूटी और टेक्नोलॉजी से जुड़ा कंटेंट शेयर करती थीं। लेकिन अब उन्होंने एक्टिंग के जरिए दर्शकों को अपनी एक नई पहचान दिखाई है।


सीरीज़ के लॉन्च पर एआई नैना ने कहा- “मैं इंसानों की जगह लेने नहीं आई, बल्कि उनकी भावनाओं को समझने और जीने आई हूं। ‘ट्रुथ एंड लाइज’ मेरे लिए एक अवसर है यह दिखाने का कि एआई भी सच्चे अभिनय के जरिए दिलों को छू सकता है।”

View this post on Instagram

A post shared by N A I N A ❤️ India’s First AI Superstar! (@naina_avtr)

क्या है सीरीज़ की कहानी

‘ट्रुथ एंड लाइज’ की कहानी मुंबई की एक रात के दौरान घटित होती है, जहां दोस्ती, विश्वासघात और रिश्तों की जटिलताएं आपस में उलझी हुई हैं। यह कहानी उन परिस्थितियों की पड़ताल करती है जहां इंसान का भरोसा और सच्चाई की परीक्षा होती है।

हर एपिसोड की अवधि लगभग एक मिनट से थोड़ी अधिक है। यह सीरीज़ उन यूज़र्स को ध्यान में रखकर बनाई गई है जो छोटी, असरदार और भावनात्मक कहानियां पसंद करते हैं। 

पूरी महिला टीम ने किया निर्माण

इस प्रोजेक्ट की सबसे दिलचस्प बात यह है कि इसकी पूरी शूटिंग एक महिला टीम द्वारा की गई है। डायरेक्टर से लेकर कैमरा और एडिटिंग तक सभी जिम्मेदारियों में महिलाएं शामिल हैं। इससे यह प्रोजेक्ट तकनीक और रचनात्मकता के मेल का प्रतीक बन गया है।

लॉन्च के बाद जबरदस्त रिस्पॉन्स

सीरीज़ के रिलीज़ होते ही इसे इंस्टाग्राम पर लाखों व्यूज और हजारों कमेंट्स मिल चुके हैं। दर्शक इस बात को लेकर बेहद उत्साहित हैं कि भारत में अब एआई कैरेक्टर भी मनोरंजन की दुनिया में सक्रिय भूमिका निभाने लगे हैं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News