रिक वर्गीस संग शादी के बंधन में बंधी मलयालम एक्ट्रेस अर्चना कवि, सामने आई वेडिंग फोटो
Thursday, Oct 16, 2025-05:58 PM (IST)

मुंबई. मलयालम एक्ट्रेस अर्चना कवि सिंगल से अब मिंगल हो गई हैं। एक्ट्रेस ने रिक वर्गीस के साथ शादी रचा ली है। उनकी शादी की जानकारी एंकर धन्या वर्मा ने सोशल मीडिया पर शेयर की है और कपल की वेडिंग फोटोज भी सामने आई हैं। फैंस अर्चना की शादी की तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर उन्हें नए जीवन की शुरुआत के लिए बधाइयां दे रहे हैं।
एंकर धन्या वर्मा ने इंस्टाग्राम पर अर्चना की शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मेरे प्यारे की शादी हो गई।" धन्या ने इंस्टाग्राम पर रिक और अर्चना की शादी का एक वीडियो भी शेयर किया। सामने आई वेडिंग झलक में देखा जा सकता है कि अर्चना पेस्टल पिंक कलर के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। हालांकि, उन्होंने अपने लुक को बेहद सादा रखा है। कोई भारी-भरकम ज्वेलरी नहीं, कोई हार-श्रंगार नही, गले में सिर्फ एक नेकलेस उनकी खूबसूरती को चार-चांद लगा रहा है।
कौन हैं अर्चना कवि?
अर्चना जोस कवि एक जानी मानी एक्ट्रेस, YouTuber और एक टेलीविजन होस्ट हैं। उन्होंने एम टी वासुदेवन नायर द्वारा लिखित और लाल जोस द्वारा निर्देशित फिल्म नीलाथमारा में अभिनय की शुरुआत की थी और इसके बाद की हिट फिल्मों में काम किया।