पहलगाम हमले के बाद सरकार का एक और बड़ा एक्शन, भारत में बैन हुए पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स

Monday, Apr 28, 2025-12:31 PM (IST)

मुंबई: पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ लगातार कड़े एक्शन ले रही है। मनोरंजन जगत में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। इस हमले के बाद जहां पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की 'अबीर गुलाल' पर बैन लगा दिया गया। वहीं सुनील शेट्टी की फिल्म 'केसरी वीर' के मेकर्स ने भी इसे पाकिस्तान में रिलीज करने से इंकार कर दिया।  वहीं अब इन सबके बीच अब मोदी सरकार ने एक और कड़ा फैसला लिया है। अब केंद्र ने पाकिस्तान के कई बड़े यूट्यूब चैनल बैन कर दिए हैं। 

PunjabKesari

भारत ने ये डिजिटल ब्लैकआउट जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों को बंद कर दिया है। इनमें डॉन न्यूज, समा टीवी, आर्य न्यूज, जियो न्यूज, इरशाद भट्टी, बोल न्यूज, रफ्तार, द पाकिस्तान रेफरेंस और सुनो न्यूज एचडी सहित 16 चैनल्स शामिल हैं।

PunjabKesari

 

सूत्रों के अनुसार इन चैनल्स पर भारत की सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री टेलीकास्ट की जा रही है। इसके साथ ही झूठी और भ्रामक न्यूज भी दिखाई जा रही है। इसी को देखते हुए गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर ये फैसला लिया गया। वहीं इस कदम के जरिए भारत ने साफ कर दिया है कि ऐसी राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 27 मासूम लोगों ने अपनी जान गवां दी। इसके बाद से पूरे देश में गुस्से का माहौल है।


 

 

 

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News