डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बॉलीवुड सेलेब्स को मिल रही धमकियों पर कहा - अब तो बंदर के हाथ में नारियल आ गया है
Saturday, Nov 16, 2024-05:51 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अनिल शर्मा, जिन्होंने 'गदर: एक प्रेम कथा', 'अपने', और 'गदर 2' जैसी हिट फिल्में दी हैं, अब एक और फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। उनकी नई फिल्म का नाम है 'वनवास'। फिल्म में नाना पाटेकर और उत्कर्श शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। 'वनवास' का ट्रेलर हाल ही में सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और दर्शकों का ध्यान खींच रहा है। अनिल शर्मा ने खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने फिल्म के बारे में, बॉलीवुड सेलेब्स को सोशल मीडिया पर मिल रही धमकियों और अपने विचार साझा किए।
फिल्म 'वनवास' की कहानी
फिल्म 'वनवास' के बारे में बात करते हुए अनिल शर्मा ने कहा कि आजकल समाज में एक बड़ा डिसबैलेंस देखने को मिल रहा है। बच्चे अपने माता-पिता से बहुत प्यार करते हैं, लेकिन वे उन्हें समय नहीं दे पाते। घर-घर में वनवास जैसा हाल है, यानी परिवार छोटे और न्यूक्लियर होते जा रहे हैं। यह स्थिति उन्हें एक डायरेक्टर के तौर पर बहुत चुभती है। 'वनवास' एक परिवारिक फिल्म है, जो पिता और बेटे के रिश्ते की अहमियत को दर्शाती है। फिल्म का उद्देश्य दर्शकों को नैतिकता का संदेश देना है। अनिल का मानना है कि यह फिल्म देखने के बाद लोग अपने माता-पिता से जरूर बात करेंगे और उनके और करीब आएंगे। उन्होंने यह भी दावा किया कि जो भी एक बार इस फिल्म को देखेगा, उसे फिल्म का विषय जरूर पसंद आएगा।
धर्मेंद्र को लेकर अनिल शर्मा का खास बयान
अनिल शर्मा ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के बारे में भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र जी हमेशा कहते हैं, "एक अच्छा एक्टर बनने के लिए एक अच्छा इंसान होना बहुत जरूरी है।" अनिल ने बताया कि धर्मेंद्र जी के साथ उनके कई यादगार अनुभव हैं, और वह उन्हें "सोने जैसा प्योर गोल्ड" मानते हैं। अनिल ने यह भी कहा कि धर्मेंद्र जी को कभी यह एहसास नहीं होता कि वह कितने बड़े और महान इंसान हैं। उन्होंने धर्मेंद्र को "हनुमान जी की तरह" बताया, जिनके पास अपनी शक्तियों का सही अंदाजा नहीं होता, लेकिन वह दिल से एक अच्छे इंसान हैं।
बॉलीवुड सेलेब्स को धमकियों पर अनिल शर्मा का रिएक्शन
इस बातचीत में जब अनिल शर्मा से पूछा गया कि आजकल बॉलीवुड सेलेब्स को सोशल मीडिया पर मौत की धमकियां मिल रही हैं, तो उन्होंने कहा, "अब तो बंदर के हाथ में नारियल आ गया है, सोशल मीडिया के दौर में कुछ भी हो सकता है।" उन्होंने यह भी कहा कि पहले सिर्फ मीडिया के जरिए खबरें आती थीं, लेकिन अब लोग सोशल मीडिया पर धमकियां देने लगे हैं, ताकि उनकी पब्लिसिटी हो जाए। अनिल ने इन धमकियों को लेकर कहा कि ऐसा सोचने वालों को यह नहीं समझना चाहिए कि धमकियां देकर वे पॉपुलर हो जाएंगे।