इरफान खान की फिल्म हिन्दी मीडियम ने अजय की गोलमाल अगेन को छोड़ा पीछे, चीन में तोड़े कमाई के सारे रिकॉ

Thursday, Apr 19, 2018-12:59 PM (IST)

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) और एक्ट्रैस सबा कमर (Saba Qamar) की फिल्म हिंदी मीडियम (Hindi Medium Movie) चीन में काफी धमाल मचा रही है। फिल्म ने अब तक 308.70 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म की कहानी को चीन में काफी पसंद किया जा रहा है। हिंदी मीडियम फिल्म भारत के एजुकेशन सिस्टम पर बनी है। फिल्म में इरफान एक कारोबारी है जो अपनी बेटी बेटी को इंग्लिश ऐजीकेशन देना चाहते हैं।

PunjabKesari

वहीे अगर अजय देवगन की फिल्म गोलमाल अगेन की बात करें तो इस फिल्म ने कुल 308.20 करोड़ कमाई की है। ऐसा माना जा रहा है कि इरफान की हिंदी मीडियम फिल्म चीन में और कमाई कर सकती है। उनकी फिल्म ने अजय की फिल्म को पीछे छोड़ दिया है।

PunjabKesari, irrfan khan image, hindi medium movie image, saba qamar image, हिंदी मीडियम फिल्म इमेज, इरफ़ान खान इमेज, सबा कमर इमेज

बता दें कि अजय की फिल्म से पहले आमिर खान की फिल्म दंगल और सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। इरफान की फिल्म ने इन दोनों फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

PunjabKesari, ajay devgan image, parineeti chopra image, golmaal movie image, अजय देवगन इमेज, परिणीति चोपड़ा इमेज


Konika

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News