57 साल के अरबाज खान बनेंगे पापा, प्रेग्नेंट हैं बेगम साहिब ! शूरा का ईद लुक देख यूजर्स ने दौड़ाए दिमाग के घोड़े

Wednesday, Apr 02, 2025-12:57 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान के घर खुशियां आने वाली हैं। ऐसा लगता है किजल्द ही सुपरस्टार फिर ताऊ बनने जा रहे हैं।  खान परिवार में जल्द ही बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है।  ये सब हम नहीं बल्कि फैंस का कहना है।

PunjabKesari

 

अर्पिता और आयुष की ईद पार्टी के बाद से भी ये खबरें फैल रही हैं। खबरें हैं कि अरबाज खान की दूसरी बेगम शूरा खान जल्द ही मां बनने वाली हैं, जिसका अंदाजा ईद पार्टी से वायरल हुए कपल के एक वीडियो को देखने के बाद लोगों लगाना शुरू कर दिया है।

PunjabKesari

 

दरअसल, ईद पार्टी में अरबाज और शूरा भी पहुंचे थे, लेकिन इस दौरान अरबाज और शूरा ने साथ में पैपराजी को पोज नहीं दिए। जबकि एक्टर ने अपनी वाइफ शूरा को कैमरों से बचाते हुए अंदर छोड़कर दोबारा वापस कर अकेले पोज दिए। 

PunjabKesari

 इस दौरान शूरा खान ने शरारा पहना हुआ था और वो अपने पेट के आगे भी बैग लगाती दिखीं। इसके अलावा एक चीज और है, जिसने उनकी प्रेग्नेंसी की खबरों को हवा दी है और वो यह है कि इस दौरान शूरा ने हील्स की बजाय व्हाइट कलर के शूज पहने हुए थे जबकि वो अक्सर ही हाई हील्स में अरबाज का हाथ थामे नजर आती हैं। ऐसे में लोगों ने अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाने लगे कि शूरा मां बनने वाली हैं। वहीं दूसरी तरफ शूरा की प्रेग्नेंसी को लेकर खान फैमिली से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


बता दें कि अरबाज खान ने साल 2023 में मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से निकाह किया था। दोनों का निकाह अर्पिता खान के घर पर हुआ था जिसमें पूरी खान फैमिली पहुंची थी। शूरा की जहां ये पहली शादी थी।दोनों शादी के बाद कई साल साथ रहे और एक बेटे अरहान खान के पेरेंट्स बने लेकिन फिर कुछ साल बाद दोनों तलाक लेकर अलग हो गए।वहीं अरबाज दूसरी बार दूल्हा बने थे। इससे पहले एक्टर ने मलाइका अरोड़ा संग शादी की थी। 
 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News