बीवी सोहा की मदद से कुणाल ने बनाई सेवइयां, नो मेकअप लुक में दिखी सैफ की बेगम करीना..कुछ ऐसा था पटौदीखान में ईद का जश्न

Tuesday, Apr 01, 2025-10:41 AM (IST)

मुंबई: सोमवार 31 मार्च को ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। हर तरफ खुशियों का माहौल है। ईद की खुशियां सेवई की मिठास के बिना अधूरी रहती है। ऐसे में बी-टाउन में पटौदी खानदान में भी ईद के खास मौके पर सेवई बनी। सोहा अली खान के घर इस बार सेवई कुणाल खेमू ने बनाई है।

PunjabKesari

 

 

सोहा ने बाकायदा तस्वीर शेयर कर फैंस को यह जानकारी दी है। सोहा अली खान ने इंस्टा पर ईद सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं। एक झलक में कुणाल खेमू सेवई बनाते नजर आ रहे हैं और सोहा उनकी मदद कर रही हैं। 

PunjabKesari


इन तस्वीर में एक्टर सैफ अली खान भी अपने दोनों बहनों के साथ पोज देते दिखे। सभी इस दौरान ट्रेडिशनल लुक में नजर आए। वहीं एक फोटो में करीना कपूर भी अपनी ननदों के साथ पोज देती दिखाई दी।

PunjabKesari

फोटो में उनका नो मेकअप लुक दिखा। एक्ट्रेस ने बेहद सिंपल सूट पहना है।इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सोहा ने कैप्शन में लिखा-'सेवइयों के बिना ईद भी क्या होती है? हमारी तरफ से आपको ईद मुबारक।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Soha (@sakpataudi)

बता दें कि सैफ अली खान ने जहां करीना कपूर से शादी की है।  वहीं सोहा अली खान हिंदू एक्टर कुणाल खेमू संग ब्याह रचाया है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोहा अली खान बहुत जल्द 'छोरी 2' में दिखाई देंगी जिसमें नुसरत भरुचा भी उनके साथ नजर आएंगी।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News