''MLA, MP तो बन ही जाऊंगा...'', क्या राजनीति में एंट्री करने वाले हैं भाईजान?
Thursday, Apr 03, 2025-12:37 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर काफी मोहोल बना हुआ था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म उम्मीद के मुताबिक कमाई करने में नाकाम रही। सोशल मीडिया से लेकर मीडिया की खबरों तक, फिल्म के बारे में चर्चाएं हो रही हैं। हालांकि, अब इस फिल्म के गिरते बॉक्स ऑफिस कलेक्शन्स के बीच एक और नई चर्चा शुरू हो गई है। चर्चा ये है कि सलमान खान राजनीति में एंट्री ले सकते हैं।
क्या सलमान राजनीति में आ सकते हैं?
हाल के दिनों में खबरें आ रही हैं कि सलमान खान ने कुछ राजनीतिक नेताओं से मुलाकात की है और राजनीति में अपनी जगह तलाशने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, इस बारे में न तो सलमान खान और न ही उनकी टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान आया है, लेकिन फिल्म ‘सिकंदर’ के ट्रेलर में सलमान का एक डायलॉग इस चर्चा को और ज्यादा हवा दे रहा है।
‘सिकंदर’ के ट्रेलर में सलमान का डायलॉग: क्या था हिंट?
सलमान खान ने फिल्म ‘सिकंदर’ के ट्रेलर में एक डायलॉग बोला था, 'इतनी पॉपुलैरिटी तो है, पीएम, सीएम का पता नहीं, एमएलए, एमपी तो बन ही जाऊंगा।' अब इस डायलॉग से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद सलमान खान ने इस बयान के जरिए राजनीति में आने का इशारा किया है। हालांकि, इस बारे में सलमान ने कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है और सच्चाई क्या है, ये तो वक्त ही बताएगा।
‘सिकंदर’ की बॉक्स ऑफिस कमाई पर उठे सवाल
जहां एक ओर सलमान खान के राजनीति में एंट्री की खबरें चर्चा में हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी फिल्म ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में नाकाम रही है। फिल्म से सलमान के फैंस को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म की कमाई उम्मीदों से बहुत कम रही। अब यह देखना होगा कि फिल्म की कमाई कहां तक पहुंचती है और क्या सलमान को इस फिल्म से निराशा का सामना करना पड़ेगा।
क्या सलमान राजनीति में कदम रखेंगे?
फिलहाल, यह कहना मुश्किल है कि सलमान खान राजनीति में कदम रखेंगे या नहीं। लेकिन फिल्म ‘सिकंदर’ के ट्रेलर में दिए गए हिंट और हाल के समय में उनकी नेताओं से मुलाकात की खबरें इस अफवाह को और ज्यादा हवा दे रही हैं। आने वाले दिनों में शायद इस बारे में और भी कुछ साफ हो सके।