Bollywood Top News: शोएब से तलाक लेंगी दीपिका कक्कड़ !नीलाम हो रहा है तमिल सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्‍टार का घर!

Tuesday, Mar 04, 2025-04:29 PM (IST)

मुंबई: मनोरंजन जगत में मार्च महीने का चौथा दिन कई बड़ी खबरें लेकर आया। अगर आपसे कोई खबर छूट गई है तो चिंता ना करें। हम आपके लिए टाॅप खबरों का पैकेज लेकर आए हैं तो चलिए डालते हैं मनोरंजन जगत की टाॅप खबरों पर एक नजर...

 

सुनीता का गोविंदा संग लिपलाॅप, मम्मी-पापा का 'किस' मूमेंट देख अनकंफर्टेबल हुए बच्चे

गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की चर्चा पिछले हफ़्ते तेज हो गई जब रिपोर्ट में दावा किया गया कि वे अलग हो रहे हैं। जल्द ही सुनीता ने दावों को खारिज कर दिया और अपने बच्चों के साथ अलग बिल्डिंग में रहने और गोविंदा के अपने बंगले में रहने वाले कमेंट पर सफाई दी।अब इस कपल का लिपलॉक करने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनके बच्चे काफी अनकंफर्टेबल दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो में गोविंदा का केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं सुनीता उनके बगल में खड़ी थीं और उनके बच्चे टीना आहूजा और यशवर्धन आहूजा भी मौजूद थे।

 

तमन्ना भाटिया-विजय वर्मा का ब्रेकअप, लवर्स नहीं अब फ्रेंड्स बनकर काटेंगे जिंदगी

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा hfछले लम्बे समय से रिलेशनशिप की खबरों के चलते मीडिया में छाए हुए थे। किसी इवेंट पर साथ जाना हो या फिर फैंस को कपल गोल्स देना का मामला हो तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने किसी मामले में कमी नहीं छोड़ी थी। च में इनते शादी की खबरें भी सामने आ रही थी कि ये प्लान कर रहे हैं कि कब करना है। लेकिन अब रिपोर्ट्स दावा कर रही हैं कि कुछ हफ्ते पहले ही दोनों अलग हो गए हैं।

 

दीपिका और शोएब भी ले रहे हैं तलाक! कपल ने कहा- रमजान के खत्म होते ही....

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा, गोविंदा और सुनीता, अमन वर्मा और वंदना लालवानी की तलाक की खबरों के बीच अब टीवी स्टार दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के भी अलग होने की  खबरों ने तूल पकड़ा हुआ हैं। पिछले दिन खबरें आईं कि थी दीपिका शोए के बीच में भी अनबन हो गई है और इसलिए अब एक्ट्रेस अलग रहेंगी। खबरें वायरल हुईं तो इस मामले पर खुद शोएब और दीपिका ने चुप्पी तोड़ी। उन्होंने अपने तलाक का सच दुनिया से वाकिफ करवाया। 

पुरानी यादों का ग्लैमर से मिलन !  सालों बाद चुरा के दिल मेरा पर थिरके एक्स कपल अक्षय कुमार-शिल्पा शेट्टी 

अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी के अफेयर की चर्चा रही थी। एक इंटरव्यू में शिल्पा ने बताया था कि वह एक्टर से प्यार करती थीं लेकिन जब उन्हें ये मालूम हुआ कि अक्षय उन्हें धोखा दे रहे हैं तो वह बुरी तरह टूट गईं। इसके बाद से ही दोनों को साथ में नहीं देखा गया। वहीं अब ये एक्स कपल एक छत के नीचे दिखा। इतना ही नहीं दोनों ने  'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' के साॅन्ग  'चुरा के दिल मेरा...' को रीक्रिएट भी किया है। दरअसल,जब 3 मार्च को दोनों किसी इवेंट में पहुंचे तो स्टेज पर परफॉर्म किया और छा गए। दोनों ही सफेद रंग के अटायर में थे और इन्होंने 'चुरा के दिल मेरा... गोरियां चलीं' पर डांस किया। हालांकि हुक स्टेप के बाद शिल्पा कहती हैं कि 'हो गया-हो गया।'

Stranger Things फेम मिली ब्राउन ने बॉडी पर तंज कसने वालों को लगाई लताड़

 'स्ट्रेंजर थिंग्स' फेम हॉलीवुड एक्ट्रेस मिली बॉबी ब्राउन इस समय चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने बॉडी शेमिंग करने वालों को करारा जवाब दिया है। मिली बॉबी ब्राउन ने  सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया और मीडिया को भी आड़े हाथों लिया है।उन्होंने कहा कि वो कैसी दिखती हैं, क्या पहनती हैं और खुद को कैसे पेश करती हैं उसके लिए वो किसी को जवाब नहीं देंगी और ना ही इसके लिए शर्मिंदा हैं।

Oscars 2025:चोरी-चोरी चुपके-चुपके पार्टनर संग इंटीमेट होती नजर आई काइली जेनर,कपल की lovey Dovey वाली तस्वीरें आईं सामने

रियलिटी टीवी स्टार काइली जेनर और एक्टर टिमोथी चालमेट एक-दूसरे के लिए प्यार जताने से कभी नहीं कतराते। वहीं अब ऑस्कर 2025 में उनका PDA एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है। कपल की कुछ रोमांटिक तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। वायरल क्लिप में काइली और टिमोथी को अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान एक-दूसरे के करीब बैठे और एक-दूसरे को किस करते हुए भी देखा जा सकता है। लुक की बात करें तो टिमोथी ने कस्टम बटर-येलो गिवेंची सूट में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

नीलाम हो रहा है तमिल सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्‍टार का घर !श‍िवाजी गणेशन के पोते दुष्यंत नहीं चुका पा रहे करोड़ का कर्ज 

तमिल सिनेमा के इतिहास के सबसे बड़े सुपरस्‍टार श‍िवाजी गणेशन का घर अब  नीलामी की कगार पर है। जी हां, मद्रास हाई कोर्ट ने दिग्गज एक्‍टर के घर को जब्त करने का आदेश दिया है। दरअसल, दिवंगत एक्टर के पोते दुष्यंत पर 3.74 करोड़ का कर्ज बकाया है जिसे चुकाने में वह नाकाम रहे हैं। 

वजन को लेकर मिल रहे तानों पर Sumbul Touqeer Khan ने निकाली भड़ास, लताड़ते हुए बोलीं-'मुझे शांति से जीने दें'

 टीवी की फेमस एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर खान ने 'इमली' से घर-घर पहचान बनाई थी। इसके बाद वह बिग बाॅस में नजर आई थीं। हाल ही में उनके एक वेकेशन वीडियो पर कुछ लोग बॉडी शेमिंग करने लगे, जिसका उन्होंने अब मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने बढ़ते वजन के पीछे की वजह का भी खुलासा किया है।  

शाहरुख खान ने निभाई 21 साल पुरानी दोस्ती:'स्वदेस'डायरेक्टर के बेटे की शादी में पहुंचे किंग खान, न्यूलीवेड संग दिए पोज 

  शाहरुख खान इंडस्ट्री के वो स्टार है जिनके बारे में  ऐसा कहा जाता है कि जो लोग उनके क्लोज हैं वो उनका हर तरह से ध्यान रखते हैं और उन्हें काफी स्पेशल फील करवाते हैं। वह अपनी दोस्ती को बेहद ही शिद्दत के साथ निभाते हैं। हाल ही में वो अपने 21 साल पुराने दोस्त के बेटे की शादी में पहुंचे वो दोस्त कोई और नहीं बल्कि डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर हैं जिन्होंने शाहरुख की 'स्वदेस' डायरेक्ट की थी।    

 

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News