Bollywood Top 10: सामंथा रूथ प्रभू ने राज निदिमोरु संग रचाई दूसरी शादी, भारती सिंह ने करवाया खूबसूरत मैटरनिटी फोटोशूट
Monday, Dec 01, 2025-06:44 PM (IST)
मुंबई. एक्टर नागा चैतन्य से तलाक के बाद एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अपनी पर्सनल लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं। एक्ट्रेस ने डायरेक्टर राज निदिमोरु संग डेटिंग के काफी समय बाद सात फेरे ले लिए हैं। शादी की तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। वहीं, मशहूर कॉमेडियन और टीवी होस्ट भारती सिंह ने हाल ही में एक खूबसूरत मैटरनिटी फोटोशूट करवाया, जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने फैंस के साथ शेयर की हैं। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..
क्रिकेट के मैदान में ही विराट ने अनुष्का संग सेलिब्रेट की जीत, वेडिंग रिंग को किया KISS, तस्वीरें देख पिघल गया फैंस का दिल
बॉलीवुड की स्टनिंग एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और इंडियन क्रिकेट टीम के सुपरस्टार विराट कोहली हमेशा से ही फैंस के फेवरेट कपल्स में शामिल रहे हैं। दोनों की बॉन्डिंग और प्यार भरी केमिस्ट्री हर बार फैंस का दिल जीत लेती है। हाल ही में विराट के एक इमोशनल जेस्चर ने फिर दिखा दिया कि यह कपल एक-दूसरे के लिए कितना खास है।
Bigg Boss 19: भाई शहबाज बदेशा के घर से बाहर होने के बाद शहनाज गिल ने किया पोस्ट, लिखा- ‘तुम मेरे लिए विजेता हो’
टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' अपने फिनाले के बेहद करीब आ गया है। जल्द ही शो का फिनाले वीक भी शुरू होने वाला है। अब घर में सिर्फ 6 कंटेस्टेंट्स रह गए हैं। बीती रात शहबाज बदेशा घर से बेघर हो गए हैं। वहीं, शहबाज के शो से बाहर होने के बाद बहन शहनाज गिल ने उनके लिए एक पोस्ट किया और भाई को अपना विनर बताया है।
मोनालिसा को पिता ने दिया डेढ़ लाख का सरप्राइज गिफ्ट, खुशी से उछल पड़ीं वायरल गर्ल, देखें वीडियो
महाकुंभ मेले में अपनी कजरारी आंखों से लोगों का दिल जीतने वाली मोनालिसा भोसले आज की डेट में एक जाना-माना नाम बन गई हैं। मोनालिसा जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा में रहती हैं और अपने पोस्ट से फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं। अब हाल ही में उन्होंने एक नया वीडियो पोस्ट किया, जो इंटरनेट पर छाया हुआ है।
दूसरी प्रेग्नेंसी एंजॉय कर रही भारती सिंह ने करवाया मैटरनिटी फोटोशूट, ब्लू गाउन में बेहद खूबसूरती से फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
मशहूर कॉमेडियन और टीवी होस्ट भारती सिंह इन दिनों अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। वह जल्द ही पति हर्ष लिंबाचिया के साथ अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करेंगी। हाल ही में मॉम-टू-बी भारती ने एक खूबसूरत मैटरनिटी फोटोशूट करवाया, जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। जैसे ही ये तस्वीरें फैंस की नजरों में आईं, इन पर लगातार प्यार और तारीफों की बौछार हो रही है।
गोल्डन ज्वेलरी, बालों में गजरा और लाल साड़ी में राज निदिमोरु की दुल्हन बनी सामंथा, खुद शेयर की शादी की तस्वीरें
एक्टर नागा चैतन्य से तलाक के बाद एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अपनी पर्सनल लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं। एक्ट्रेस ने डायरेक्टर राज निदिमोरु संग डेटिंग के काफी समय बाद सात फेरे ले लिए हैं। शादी की तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं, जिन्हें देख हर कोई हैरान है और कपल को नई शुरुआत के लिए बधाइयां दे रहे हैं।
कोर्ट मैरिज के बाद अब धूमधाम से शादी रचाकर टीवी के 'लक्ष्मण' सुनील लहरी की बहू बनेंगी सारा खान, इन दिन कृष पाठक संग लेंगी 7 फेरे
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सारा खान ने इस साल अक्टूबर में अपने बॉयफ्रेंड कृष पाठक के साथ कोर्ट मैरिज की थी। वहीं, अब कपल अपनी पारंपरिक शादी की तैयारी में जुट गया है। फैंस को इंतजार था कि आखिर उनकी ग्रैंड वेडिंग कब होगी, और अब सारा खान ने खुद सोशल मीडिया के जरिए यह राज खोल दिया है। उन्होंने एक खूबसूरत वीडियो शेयर करते हुए अपनी शादी की डेट अनाउंस की है।
नंदमुरी बालकृष्ण की अपकमिंग फिल्म 'अखंडा 2' की जर्मनी में हुई नीलामी, जबरा फैन ने एक लाख रुपये में खरीदा टिकट
साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण की मच-अवेटेड फिल्म ‘अखंडा 2’ अपनी रिलीज़ से पहले ही जबरदस्त चर्चा में है। फिल्म 5 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है, लेकिन उससे पहले जर्मनी में हुई एक नीलामी ने सबका ध्यान खींच लिया है। इस नीलामी में बालकृष्ण के एक जबरा फैन ने ‘अखंडा 2’ का पहला टिकट पूरे 1 लाख रुपये देकर खरीदा, जिसकी वजह से यह खबर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है।
जया बच्चन ने पैपराजी को बुलाया चूहा तो भड़के अशोक पंडित, कहा- उनके बयान से घमंडी अमीरी की बू आती
एक्ट्रेस जया बच्चन का बेबाक अंदाज किसी से छुपा नही है। वो अक्सर पैपराजी और फैंस पर गुस्सा करती नजर आती हैं और अपने इसी रवैये के लिए खूब ट्रोल भी होती है। वहीं, बीते दिन फिर से जया ने पैपराजी पर अपना गुस्सा निकाला था, जिस पर हाल ही में फेमस प्रोड्यूसर ने उनकी आलोचना की है और उनके बयान को घमंडी एलिटिज्म बताया है।
इस फेमस एक्ट्रेस की कजिन ने सुसाइड कर दी जान, बॉयफ्रेंड से तंग आकर उठाया खौफनाक कदम
साउथ सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस आशिका रंगनाथ की फैमिली से हाल ही में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस की कजिन यानी मामा की बेटी और 22 वर्षीय इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अचला ने सुसाइड कर अपनी जान दे दी है। उसने ये कदम अपने बॉयफ्रेंड से तंग आकर उठाया है। अचला के इस खौफनाक कदम से उनका परिवार काफी दहशत में है।
वो चाहते थे उन्हें मजबूत..हेमा मालिनी ने जल्दबाजी में धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार करने पर तोड़ी चुप्पी
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र 24 नवंबर को निधन हो गया था। उनके निधन की खबर ने न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे सिनेमा जगत और देश-विदेश के उनके फैंस को सदमे में डाल दिया था। वहीं, दिग्गज एक्टर के निधन के बाद उनके जल्दबाजी में किए गए संस्कार पर भी काफी सवाल उठे। फैंस अपने चहेते स्टार के अंतिम दर्शन नहीं कर पाए। वहीं, अब धरम जी के निधन के करीब एक हफ्ते बाद उनकी पत्नी व एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने जल्दबाजी में हुए एक्टर के अंतिम संस्कार पर चुप्पी तोड़ी है और उनके आखिरी दिनों के बारे में खुलकर बात की।
