11 साल बाद बंद हो रहा है शो ''कुमकुम भाग्य'', गिरती TRP बना कारण!
Wednesday, Aug 06, 2025-01:43 PM (IST)

मुंबई:टीवी के पॉपुलर शोज में से एक 'कुमकुम भाग्य' 11 साल से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। वहीं अब एकता कपूर का ये शो ऑफ-एयर होने जा रहा है। खबर है कि यह सितंबर में ऑफ-एयर हो जाएगा। इसकी वजह कम टीआरपी बताई जा रही है। मेकर्स ने काफी सोच-विचार के बाद यह फैसला लिया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक सोर्स ने बताया कि प्रणाली राठौर और नमित कॉल स्टारर 'कुमकुम भाग्य' ऑफ-एयर होने वाला है। लंबे समय से चल रहे इस शो को बंद करने का फैसला लिया गया है। पिछले कुछ समय से इस शो की टीआरपी लगातार गिर रही है।'
हालांकि अभी मेकर्स या कास्ट में से किसी ने भी इस बात की पुष्टि नहीं की है पर दावा किया जा रहा है कि 'कुमकुम भाग्य' का आखिरी एपिसोड 7 सितंबर 2025 को टेलिकास्ट किया जाएगा। इस शो को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया और दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया।
'कुमकुम भाग्य' साल 2014 में शुरू हुआ था। इसमें सृति झा 'प्रज्ञा' और शब्बीर अहलूवालिया 'अभि' के रोल में थे। फिर शो में लीप आने के बाद कृष्णा कॉल और मुग्धा चापेकर की एंट्री हुई। बाद में अबरार काजी और राची शर्मा ने बतौर लीड 'कुमकुम भाग्य' में एंट्री की थी। इसकी कहानी कई बार बदली और लीप आए।अब 'कुमकुम भाग्य' की कमान प्रणाली राठौर और नमिक पॉल चौथी पीढ़ी के तौर पर है।