खत्म हुआ नतालिया जानोसेक का बिग बॉस का सफर? तीसरे हफ्ते घर से हुईं बेघर
Friday, Sep 12, 2025-04:51 PM (IST)
मुंबई. रियलिटी टीवी शो बिग बॉस का आगाज हुए 3 हफ्ते हो चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई भी कंटेस्टेंट घर से बाहर नहीं हुआ। वहीं, हाल ही में खबर सामने आई है कि नतालिया जानोसेक का बिग बॉस का सफर खत्म हो गया है।
नतालिया जानोसेक वैसे बिग बॉस के घर में ज्यादा एक्टिव नहीं थीं। ऐसे में दर्शकों को पहले ही अंदाजा था कि नतालिया जानोसेक इस हफ्ते घर से बेघर हो सकतीं हैं।
नतालिया जानोसेक तो बिग बॉस के घर से बाहर हो चुकीं हैं और अब देखना होगा कि उनके बाद इस हफ्ते दूसरा कौन सा खिलाड़ी घर से बाहर होगा।
नतालिया के एविक्शन का सबसे अधिक बुरा मृदुल तिवारी को लगने वाला है, क्योंकि मृदुल तिवारी उनके काफी करीब आ गए थे, जिसका जिक्र वो बिग बॉस के घर में भी कर चुके हैं।
बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए जो सदस्य नॉमिनेट हुए हैं वे नतालिया जानोसेक के साथ ही मृदुल तिवारी, आवेज दरबार और नगमा मिराजकर हैं। नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से नतालिया बाहर हो चुकीं हैं और अब यदि वोटिंग ट्रेंड के आधार पर ही दूसरा एविक्शन भी होगा तो हाई चांसेज हैं कि नगमा मिराजकर ही बाहर होंगी
