Fact Chek: तेजस्वी-करण का रिश्ता हुआ पक्का, रोके के बाद एक-दूजे का हाथ थाम पूजा करता दिखा कपल !

Monday, Mar 24, 2025-04:15 PM (IST)

मुंबई: तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा टीवी की दुनिया के सबसे चर्चित कपल है। इस समय दोनों अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल,  एक्ट्रेस की मां ने सेलिब्रिटी मास्टर शेफ्स में ये खुलासा किया था कि तेजस्वी इसी साल शादी कर लेंगी।

PunjabKesari

इन सबके बीच तेजस्वी और करण की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें कपल एक-दूजे का हाथ थामकर पूजा करता दिखा। तस्वीरें देख फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि कपल ने रोका कर लिया है और अब जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे। इन तस्वीरों में करण और तेजस्वी अपने घर में फैमिली के साथ पूजा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों ने ट्रेडिशनल लुक कैरी किया हुआ है।

PunjabKesari


दरअसल तेजस्वी और करण कुंद्रा की ये तस्वीरें एक्ट्रेस के फैनपेज ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-'क्या इसे ऑफिशियल बनाने का समय आ गया है?' बस फिर क्या था लोग समझने लगे कि दोनों का रोका हो गया है लेकिन हम आपको बता दें कि करण और तेजस्वी की ये वायरल तस्वीरें उनकी रोका सेरमनी की नहीं बल्कि दीवाली पूजा की है जो पिछले साल कपल ने एकसाथ की थी।

PunjabKesari

तेजस्वी और करण के प्यार की शुरुआत बिग बॉस के घर में हुई थी जिसके बाद अभी तक कपल एक-दूजे के साथ है।

PunjabKesari

बता दें कि तेजस्वी प्रकाश इन दिनों सेलिब्रिटी मास्टर शेफ में कुकिंग करती हुई नजर आ रही हैं जो जजेस को खासी पसंद आ रही है। वहीं करण कुंद्रा भी इस समय लाफ्टर शैफ 2 में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अब्दू रोजिक की जगह ली है। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News