450 करोड़ का है ईशा-आनंद का यह नया आशियाना, देखें Inside Pictures

Wednesday, Jun 26, 2019-02:30 PM (IST)

मुंबई: बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने पिछले साल 12 दिसंबर को आनंद पीरामल संग शादी रचाई थी। इस शादी की तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो हुईं थीं। वहीं शादी के बाद ईशा अंबानी पति आनंद पीरामल के साथ अपने नए घर गुलिटा में शिफ्ट हो गई हैं।

PunjabKesari

ईशा-आनंद का साउथ मुंबई के वर्ली में स्थित घर काफी सुर्खियों में हैं। 'गुलिटा' आनंद पिरामल के माता-पिता ने अपने बेटे को वेडिंग गिफ्ट के तौर पर दिया है।

 

PunjabKesari

खबरों की मानें तो 50 हजार स्क्वेयर फीट में बने इस घर की कीमत 450 करोड़ है।

PunjabKesari

पांच मंजिला इस इमारत में एक उच्च छत वाला विशाल हॉल, एक खुली हवा में स्विमिंग पूल के अलावा कई सारी सुविधाएं मौजूद हैं।

PunjabKesari

हवेली के ग्राउंड फ्लोर में एक एंट्रेंस लॉबी हैं, इसके साथ ही अगली मंजिल पर डाइनिंग हॉल, मास्टर बेडरूम और बहुत कुछ है।

PunjabKesari

ईशा और आनंद का नया पांच-मंजिला आशियाना सी-फेसिंग है, जिसके साथ ही अरब सागर के कई दिलचस्प सीन देखने को मिलता है।

PunjabKesari

डायमंड थीम पर बने इस बंगले में एक खास रूप से डायमंड रूम बनाया गया है, एक स्विमिंग पूल, एक मंदिर का कमरा, तीन-तल का बेसमेंट पार्किंग, और अन्य सेवाएं हैं।

PunjabKesari

अंबानी निवास एंटीलिया के बाद ईशा अंबानी और आनंद पीरामल का ये शाही निवास संपत्तियों के बारे में सबसे अधिक चर्चा में से एक बन गया है।

PunjabKesari

 


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News