एलन मस्क की मां संग जैकलीन फर्नांडिस ने शेयर की तस्वीरें,दिखाई बप्पा के दर्शन से लेकर मेय मस्क के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक
Friday, May 02, 2025-05:09 PM (IST)

एलन मस्क की मां संग जैकलीन फर्नांडिस ने शेयर की तस्वीरें,दिखाई बप्पा के दर्शन से लेकर मेय मस्क के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक
मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर फैंस के साथ अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट शेयर करती रहती हैं। हाल ही में जैकलीन ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। ये तस्वीरें अरबपति एलन मस्क की मां मेय मस्क के बर्थडे सेलिब्रेशन से लेकर उनके सिद्धिविनायक दर्शन की हैं।
पहली तस्वीर में जैकलीन मेय मस्क द्वारा लिखी किताब को हाथ थामें पोज दे रही है। उनके पास में एलन मस्क की मां खड़ी हैं जो कैमरे को देख कर मुस्कुरा रही हैं।
दूसरी तस्वीर में जैकलीन उनके साथ टेबल पर बैठी नजर आ रही हैं उनके सामने छोटा सा केक है।
बाकी तस्वीरों में मेय मस्क और जैकलीन सिद्धिविनायक मंदिर में नजर आ रही हैं। ट्रेडिशनल आउटफिट और माथे पर दुपट्टा रखकर जैकलीन ने मेय मस्क के साथ गणपति बप्पा के दर्शन किए। इन तस्वीरों के साथ जैकलीन ने लिखा-"यह अद्भुत महिला और मेरी प्यारी मित्र @mayemusk ने न केवल मुझे, बल्कि अनगिनत महिलाओं को प्रेरित किया है — कठिनाइयों के बीच भी साहसी और मजबूत बने रहने के लिए। ❤️आपको ढेर सारा प्यार और आपकी किताब की हिंदी लॉन्च के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं, जो आपकी जीवन यात्रा को इतनी खूबसूरती से बयान करती है!
हर किसी के लिए पढ़ना जरूरी है!!!" 📖✨
<
बताते चलें कि अप्रैल महीने की शुरुआत में जैकलीन फर्नांडिस की मां का निधन हो गया था और उस घटना के बाद वो पब्लिकली कैमरे के सामने दिखी हैं। वहीं मेय मस्क ने अपना 77वां जन्मदिन अपने करीबी दोस्तों और मेहमानों के साथ मुंबई में सेलिब्रेट किया है।