Bollywood Top 10: आईसीयू में भर्ती जैकलीन फर्नांडिस की मां, सुशांत केस में क्लीन चिट मिलने के बाद मंदिर पहुंची
Monday, Mar 24, 2025-05:48 PM (IST)

मुंबई बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस इस समय एक कठिन दौर से गुजर रही हैं। हाल ही में खबर आई है कि उनकी मां गंभीर रूप से बीमार हैं और उन्हें आईसीयू (इंटेंसिव केयर यूनिट) में भर्ती कराया गया है। इस सूचना के बाद, जैकलीन अपने काम को छोड़कर तुरंत अपने परिवार के पास लौट आईं। वहीं, सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में क्लीन चिट मिलने के बाद रिया चक्रवर्ती एक बार फिर सुर्खियों में हैं। CBI की फाइनल रिपोर्ट में निर्दोष साबित होने के बाद हाल ही में रिया अपने पिता और भाई संग मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर माथा टेकने पहुंची, जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..
तापसी की ये फिल्म देख मुस्कान ने रचा पति को मौत के घाट उतारने का षडयंत्र,
मेरठ में सौरभ हत्याकांड की वारदात ने लोगों का दिल दहला कर रख दिया है। सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने जाहिल प्रेमी साहिल संग मिलकर पति को मौत के घाट उतार डाला। मामला सामने आते ही पुलिस ने मुस्कान और उसके प्रेमी को अपनी गिरफ्त में ले लिया और अब एक-एक करके इस मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि मुस्कान ने एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म देख पति सौरभ को मारने का षडयंत्र रचा।
सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती को मिली क्लीन चिट मिलने पर पूजा भट्ट ने दी प्रतिक्रिया, अक्षय कुमार पर कसा तंज
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़ी सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) की जांच आखिरकार समाप्त हो गई है। हाल ही में CBI ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है, जिसमें स्पष्ट किया गया कि सुशांत की मौत आत्महत्या थी और इसमें किसी के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है। इसके साथ ही सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को इस मामले में क्लीन चिट दे दी है। वहीं, अब रिया के निर्दोष साबित होने के बाद इस पर पूजा भट्ट का रिएक्शन सामने आया है और अक्षय कुमार पर तंज कसा है।
सिद्धिविनायक मंदिर में माथा टेकने के बाद रिया चक्रवर्ती ने बढ़ाया मदद का हाथ, गाड़ी रोककर गरीब बच्चों को बांटे पैसे
सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में क्लीन चिट मिलने के बाद रिया चक्रवर्ती एक बार फिर सुर्खियों में हैं। CBI की फाइनल रिपोर्ट में निर्दोष साबित होने के बाद हाल ही में रिया अपने पिता और भाई संग मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर माथा टेकने पहुंची, जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इसी बीच मंदिर से वापस लौटते वक्त एक्ट्रेस की दरियादिली का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखने के बाद फैंस उनके नेकदिल की खूब सराहना कर रहे हैं।
आईसीयू में भर्ती जैकलीन फर्नांडिस की मां
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस इस समय एक कठिन दौर से गुजर रही हैं। हाल ही में खबर आई है कि उनकी मां गंभीर रूप से बीमार हैं और उन्हें आईसीयू (इंटेंसिव केयर यूनिट) में भर्ती कराया गया है। इस सूचना के बाद, जैकलीन अपने काम को छोड़कर तुरंत अपने परिवार के पास लौट आईं।
पूर्व फिल्ममेकर विशाल पंजाबी ने लेडीलव निक्की कृष्णन संग लिए सात फेरे, सामने आई शादी की खूबसूरत तस्वीरें
शादियों का मौसम चल रहा है और एक के बाद एक कपल अपने पार्टनर संग नए जीवन की शुरुआत कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब हाल ही में सेलिब्रिटी वेडिंग फोटोग्राफर और पूर्व फिल्ममेकर विशाल पंजाबी ने भी अपनी लेडीलव का सात जन्मों के लिए हाथ थाम लिया है। विशाल ने गर्लफ्रेंड निक्की कृष्णन संग शादी रचा ली है और इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर वेडिंग फोटो शेयर कर दी है।
विवादों में 'बिग बॉस 17' विनर रैपर एमसी स्टेन, इन्फ्लुएंसर्स को फ्लर्टी मैसेज भेजने का लगा आरोप
'बिग बॉस 17' के विजेता रैपर एमसी स्टेन इस समय उनके इंस्टाग्राम डीएम को लेकर चर्चा में हैं। इन्फ्लुएंसर्स को भेजे गए उनके कथित फ्लर्टी मैसेज के स्क्रीनशॉट वायरल हो गए हैं। एमसी स्टेन ने कथित तौर पर उन्हें गॉर्जियस और सुंदर कहकर संदेश भेजे। इनमें से कई इन्फ्लुएंसर्स ने इंस्टाग्राम पर उनके मैसेज के स्क्रीनशॉट को साझा किया।
कॉमेडियन कुणाल कामरा इस समय चर्चा में हैं। कुणाल कामरा ने स्टैंड-अप शो के दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर पक्ष बदलने के लिए कटाक्ष किया। उन्हें 'देशद्रोही' बता दिया। इस कारण बड़े पैमाने पर विवाद हो गया है। जहां एक तरफ काॅमेडियन के खिलाफ FIR दर्ज हो गई। वहीं दूसरी तरफ शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया। विवाद बढ़ने पर, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के एक होटल में उस स्टूडियो में तोड़फोड़ की जहां कुणाल का शो रिकॉर्ड किया गया था। हालांकि इस मामले शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं पर भी केस दर्ज किया गया है।
बी-टाउन इंडस्ट्री में हाल ही में शहनाई बजी। 20 साल पहले रिलीज हुई फिल्म 'ब्लैक' में रानी मुखर्जी के बचपन का रोल करने वाली चाइल्ड एक्ट्रेस आयशा कपूर अब बड़ी और हसीन हो गई है। 20 साल बाद आयशा कपूर अब जिंदगी में काफी आगे बढ़ गई हैं। जी हां,आयशा कपूर दुल्हनिया बन गई हैं। उन्होंने दिल्ली में गुरुद्वारा में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एडम ओबेरॉय से सिख धर्म के रीति-रिवाज से शादी की। उन्होंने सोशल मीडिया पर वेडिंग फोटोज शेयर की हैं।
देश छोड़ के वो जाए किसको धमकी दे रहे..कुणाल कामरा विवाद पर शिवसेना पर ही भड़कीं जया बच्चन
कॉमेडियन कुणाल कामरा इस समय मुश्किलों में हैं। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह स्टैंडअप कॉमेडी करते हुए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को 'गद्दार' कहते सुनाई दे रहे हैं। इसे लेकर अब हंगामा मच गया है. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उस जगह पर जाकर तोड़फोड़ की है जहां पर कुणाल का ये वीडियो शूट हुआ था। वहीं कई लोग कॉमेडियन को देश से निकाले जाने की भी मांग कर रहे हैं। वहीं कुछ शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा की गई इस हरकत को गलत ठह रहे हैं। इस लिस्ट में बाॅलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन का नाम भी शामिल है।
प्रियंका चोपड़ा की बहन और एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह एयरपोर्ट पर एक जानी-मानी एयरलाइन के व्यवहार के बारे में शिकायत करती दिख रही हैं।मन्नारा अपने वीडियो में एयरलाइन ऑफिसर्स से उस फ्लाइट में चढ़ने न देने के लिए बहस करती हुई दिखाई दीं जिसके बारे में उनका दावा था कि फ्लाइट उनके ठीक सामने खड़ी थी। इसके तुरंत बाद एक यात्री ने एक्ट्रेस का सपोर्ट करते हुए एयरलाइन कर्मचारियों की भी आलोचना की। यात्री ने मन्नारा को सेलिब्रिटी कहा और एयरलाइन पर उनकी मदद न करने का आरोप लगाया।