रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर संग जाह्नवी ने किए तिरुपति मंदिर के दर्शन, एक्ट्रेस की सादगी और खूबसूरती ने बनाया सबको दीवाना
Sunday, Jan 05, 2025-12:52 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड सेलेब्स ने नए साल 2025 की शुरुआत अपने अपने अंदाज में की। किसी ने दोस्तों के साथ पार्टी तो किसी ने फैमिली वेकेशन के साथ नए साल का स्वागत किया, जिसकी तस्वीरें अब तक सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। वहीं, दूसरी ओर एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया संग तिरुपति बालाजी के दर्शन कर नए साल का स्वागत किया, जिसकी तस्वीरें हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। फैंस की ये तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि जाह्नवी कपूर और शिखर पहाड़िया भगवान के दर्शन के लिए मंदिर में लाइन में लगे नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों का पारंपरिक लुक देखने को मिल रहा है। इस दौरान जाह्नवी अपनी खूबसूरती और सादगी से सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं। पर्पल और ब्लू कलर की हाफ साड़ी और नेचुरल मेकअप में उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही है। ऐसे में दोनों को एक साथ देख फिर से इनकी डेटिंग की अफवाहें तेज हो गई हैं।
इसके अलावा जाह्नवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इस लुक की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें कभी वह मुस्कुराती हुई तो कभी मस्ती करती और फूड एंजॉय करती नजर आ रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को जमकर लाइक कर रहे हैं।
यह पहली बार नहीं है जब जाह्नवी को शिखर के साथ देखा गया है। दोनों को अक्सर एक-दूसरे के साथ स्पॉट किया जाता है। हालांकि, अभी तक दोनों ने अपने रिश्ते पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
जाह्नवी कपूर का वर्क फ्रंट
काम की बात करें तो जाह्नवी कपूर जल्द ही एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म 'परम सुंदरी' में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म एक क्रॉस-कल्चरल रोमांस मूवी होगी।