रंग-बिरंगे स्वेटर में अलग सी चमकी जाह्नवी स्टाइल में दे गई अंबानी की छोटी बहू को मात,बाॅयफ्रेंड शिखर की बाहों में दिए पोज

Friday, Jan 03, 2025-03:16 PM (IST)

 

 

मुंबई: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने पिछले साल राधिका मर्चेंट संग शादी रचाई थी। दो प्री- वेडिंग के बाद रॉयल वेडिंग और फिर रिसेप्शन में अंबानी परिवार की छोटी बहू बनी राधिका का एक से बढ़कर एक लुक देखने को मिला। वहीं अब राधिका-अनंत ने न्यू ईयर पार्टी रखी जिसमें जाह्नवी कपूर अपने बाॅयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ नजर आईं।

PunjabKesari

जहां एक तरफ राधिका का स्टाइलिश रूप दिखा। न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए राधिका ने ब्लैक लुक अपनाया। बहुरानी ने ब्लैक फर वाली पफी जैकेट पहनी जिसमें व्हाइट बटन लगे हैं। इसके साथ  उन्होंने ब्लैक पैंट्स पेयर की। वहीं बालों को मिडिल पार्टीशन के साथ हाफ पिनअप करके हसीना ने स्टड ईयररिंग्स पहने।

PunjabKesari
वहीं दूसरी तरफ जाह्नवी अनंत की बीवी को अपने अंदाज से मात देकर सारी लाइमलाइट चुरा ले गईं। जाह्नवीसबसे अलग और कलरफुल स्वेटर पहनकर आईं जिस पर रेड, येलो, ऑरेंज, ब्लू, ब्लैक और पीच कलर से लाइनिंग पैटर्न बना है। christopher john rogers लेबल के इस शॉर्ट स्वेटर को एक्ट्रेस ने ब्लू जींस के साथ पहना। जहां शिखर ब्लू शर्ट, ब्राउन पैंट्स और ब्लैक लेदर जैकेट में उन्हें बाहों में लेते दिखे।

PunjabKesari

इतना ही नहीं दूसरे लुक के लिए राधिका और जाह्नवी अपने दोस्तों के लिए कस्टम करके बनवाए गए स्वेटर में दिखीं। रेड कलर की इन क्रिसमस थीम इंस्पायर्ड स्वेटर की स्लीव्स पर खूबसूरत डिजाइन बना है, तो सेंटर में दोस्तों की इमेज लगी है।राधिका ने इसे ब्लू डेनिम के साथ स्टाइल किया। जिसके फ्रंट पर सिल्वर शिमर है तो जाह्नवी की जींस नॉर्मल है। दोनों ही हसीनाओं ने अपने लुक्स को मिनिमल एक्सेसरीज और सटल मेकअप के साथ स्टाइल किया।

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News