''कुछ खूबसूरत होने वाला है.. हेमा मालिनी ने नवी मुंबई में इस्कॉन मंदिर के किए दर्शन, 15 जनवरी को PM Modi करेंगे उद्दघाटन
Friday, Jan 03, 2025-09:21 AM (IST)
मुंबई: दिग्गज एक्ट्रेस और मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा सांसद हेमा मालिनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में हेमा मालिनी नवी मुंबई के खार घर इलाके में स्थित इस्कॉन मंदिर गईं। इस दौरान की तस्वीरें उन्होंने फैंस के साथ शेयर की हैं। उन्होंने एक लंबा नोट भी लिखा और बताया कि मंदिर का उद्घाटन 15 जनवरी, 2025 को होगा।
उन्होंने लिखा- 'नवी मुंबई के खारघर में कुछ खूबसूरत होने वाला है। ये मेरे दिल के बहुत करीब है। इस्कॉन ने एक बेहद खूबसूरत मंदिर बनाया है, जहां मुख्य देवता राधा मदनमोहन हैं। ये सब सूरदास प्रभु जी और इतने सारे भक्तों और कारीगरों की अथक मेहनत का नतीजा है, जिन्होंने इस मंदिर को हकीकत बनाने के लिए 10 साल तक कड़ी मेहनत की है. मैं नए साल के दिन खारघर में प्रणाम करने गई और मुझे बहुत संतुष्टि महसूस हुई. मंदिर का उद्घाटन 15 जनवरी, 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा।'
काम की बात करें तो हेमा मालिनी को 2020 में आई फिल्म शिमला मिर्च में देखा गया था। इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह और राजकुमार राव लीड रोल में थे। फिल्म को रमेश सिप्पी ने बनाया था। उन्होंने एक थी रानी ऐसी भी में भी काम किया था।