Oscars 2026:ऑस्कर में जाह्नवी-ईशान और विशाल की 'होमबाउंड' की ऑफिशियल एंट्री,Cannes में बजी थीं 9 मिनट तक तालियां
Saturday, Sep 20, 2025-10:41 AM (IST)

मुंबई: जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा स्टारर हिंदी फिल्म 'होमबाउंड' को 2026 के अकैडमी अवॉर्ड्स में भारत की ओर से ऑफिशियल एंट्री मिल गई है। इस फिल्म को बेस्ट इंटरनैशनल फीचर कैटिगरी में रखी गई है। ये अनाउंसमेंट शुक्रवार 19 सितंबर को एन चंद्रा ने कोलकाता में की। 12 सदस्यों की सिलेक्शन टीम कमिटी में प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, राइटर, एडिटर और जर्नलिस्ट शामिल थे।
कोलकाता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चंद्रा ने कहा कि अलग-अलग भाषाओं की कुल 24 फिल्में ऑस्कर में देश को रिप्रजेंट करने की दौड़ में थीं।एक रिपोर्ट में उन्होंने कहा- 'ये एक बहुत ही मुश्किल चॉइस थी। ये ऐसी फिल्मल्में थीं जिन्होंने लोगों के जीवन को छुआ। हम जज नहीं बल्कि कोच थे। हम ऐसे खिलाड़ियों की तलाश कर रहे थे जिन्होंने अपनी छाप छोड़ी हो।'
ये अनाउंसमेंट टोरंटो फिल्म फेस्टिवल के 50वें एडिशन में फिल्म को मिले शानदार प्रतिक्रिया के बाद आया है। TIFF पीपल्स चॉइस इंटरनेशनल अवार्ड में ये फिल्म दूसरी रनर-अप रही। इसे कोरियाई फिल्म 'नो अदर चॉइस' और 'सेंटिमेंटल वैल्यू' से हार मिली जिसने पहला रनर-अप जीता।
कान्स में नौ मिनट तक बजी फिल्म के लिए तालियां
होमबाउंड'को मई में कान्स फेस्टिवल में दिखाया गया है और इसे दुनियाभर में तारीफ मिली थी। इसका प्रीमियर अन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन में हुआ जहां इसके लिए नौ मिनट तक खड़े होकर तालियां बजाई गईं।
टोरंटो में मिला स्टैंडिंग ओवेशन
'होमबाउंड' को टोरंटो में भी स्टैंडिंग ओवेशन मिला था। टीम ने सोशल मीडिया पर इस पल का जश्न मनाया और सभी को इस जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद दिया। अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा के साथ फिल्म के को-प्रोड्यूसर करण जौहर ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इस पोस्ट को रीशेयर किया और फिल्म के अंतर्राष्ट्रीय सफर पर गर्व जताया।
फिल्म 'होमबाउंड' की बात करें तो यह उत्तर भारत के एक छोटे से गांव के दो बचपन के दोस्तों की कहानी है जो पुलिस अधिकारी बनने का सपना देखते हैं और उम्मीद करते हैं कि यह नौकरी उन्हें वो सम्मान दिलाएगी जो उन्हें कभी नहीं मिला। हालांकि, जैसे-जैसे वे अपने लक्ष्य के करीब पहुंचते हैं, दबाव और स्ट्रगल उनकी दोस्ती में मुश्किलें पैदा करते हैं।