Update: करिश्मा शर्मा को अस्पताल से मिली छुट्टी, चलती ट्रेन से कूदने के बाद बुरी तरह घायल हुई थीं एक्ट्रेस

Monday, Sep 15, 2025-11:52 AM (IST)

मुंबई. 'रागिनी एमएमएस रिटर्न' और 'प्यार का पंचनामा' जैसी फिल्मों में नजर आईं एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा पिछले दिनों एक गंभीर ट्रेन हादसे का शिकार हो गई थी। एक्ट्रेस मुंबई की लोकल ट्रेन से कूदने के चलते बुरी तरह घायल हो गई थी, जिसके तुरंत बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हालांकि, अब करिश्मा को अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने फैंस को दी है।

 

ट्रेन हादसे में घायल हुईं करिश्मा शर्मा को इलाज के बाद शनिवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक लंबा पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि आखिरकार उन्हें छुट्टी मिल गई है।

PunjabKesari

 

अपने पोस्ट में करिश्मा शर्मा ने लिखा- 'हैलो दोस्तों, मैं बस ये बताना चाहती थी कि आखिरकार मुझे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। डॉक्टर ने बताया कि कि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है, लेकिन ठीक होने तक मुझे कुछ समय तक दर्द जरूर महसूस होगा। ये वाकई एक मुश्किल और डरावना अनुभव था, लेकिन आप सभी का प्यार, दुआएं और साथ पाकर मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत महसूस कर रही हूं। सच कहूं तो, इसी ने मुझे इससे उबरने की ताकत दी।'
 

मां के प्रति जाहिर किया प्यार
तकलीफ से जूझ रहीं एक्ट्रेस ने आगे लिखा- 'अपनी मां को भी नहीं भूलना चाहिए, जिन्होंने अगली ही फ्लाइट पकड़ ली और मुझे बहुत हिम्मत दी। मेरे साथ रहने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया - यह वाकई मेरे लिए बहुत मायने रखता है।'

PunjabKesari


कैसे हादसे का शिकार हुईं थी एक्ट्रेस?
दरअसल, करिश्मा ने हाल ही में हादसे के बाद बताया कि शूटिंग के सिलसिले में उन्होंने साड़ी पहन रखी थी और जैसे ही वह ट्रेन में चढ़ी, उसकी रफ्तार अचानक तेज हो गई। घबराकर उन्होंने चलती ट्रेन से कूदने का फैसला किया, जिससे वह पीठ के बल गिर गईं। इससे उनके सिर में गहरी चोट आ गई और हाथ-पैरों पर भी चोट लग गई। उनकी पीठ में दर्द है और शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News