Pics: पति और बहनों संग कैटरीना का क्रिसमस सेलिब्रेशन, कपल ने सांता के साथ दिए खूब पोज

Thursday, Dec 26, 2024-11:07 AM (IST)

मुंबई: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के सबसे लविंग कपल हैं। शादी के बाद से ही दोनों कपल्स गोल्स देते रहते हैं। इस कपल के रिश्ते की खास बात ये है कि दोनों ही एक-दूसरे के धर्म का खूब सम्मान करते हैं। जहां एक तरफ  ईसाई परिवार से आने के बावजूद कैटरीना विक्की के ठेठ पंजाबी परिवार के साथ खूबसूरती से घुलमिल गईं। कैटरीना हिंदू धर्म से जुड़े हर त्योहार को बेहद ही प्यार से मनाती हैं। वहीं विक्की ने भी कैटरीना के धर्म को पूरी तरह अपना लिया है। विक्की क्रिसमस मनाने कैटरीना संग एक्ट्रेस की फैमिली के पास पहुंचे। क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें अब इंस्टा पर छाईं हैं। 

PunjabKesari


पहली फोटो में कैटरीना अपनी बहनों के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं। तस्वीर में क्रिसमस थीम के मुताबिक रेड या ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं। कैटरीना रेड स्वेटर के साथ ब्लैक पैंट और ब्लैक कैप में काफी प्यारी लग रही हैं।अपनी बहनों के साथ तस्वीर क्लिक कराते हुए कैटरीना बेहद खुश दिख रही हैं।

PunjabKesari

दूसरी तस्वीर में कैटरीना और विक्की ने सांता क्लॉज के साथ पोज दिए। फोटो में कैटरीना टॉप, पैंट और जैकेट सहित ऑल ब्लैक आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही हैं। वहीं विक्की ग्रीन कलर के स्वेटर और आइवरी पैंट में नजर आए। विक्की अपनी अट्रैक्टिव स्माइल के साथ पत्नी और सांत संग पोज दे रहे हैं।

PunjabKesari
कैटरीना ने अपने घर के अंदर खूबसूरती से डेकोरेट किए गए क्रिसमस ट्री की भी झलक दिखाई। उन्होंने क्रिसमस ट्री को लाइट्स और गोल्डन बाउबल्स से डेकोरेट किया थाआसपास कई गिफ्ट्स भी नजर आ रहे हैं। 

PunjabKesari

इस तस्वीर में एक्ट्रेस अपने गिफ्ट्स को स्माइल से साथ दिखाती हुई नजर आ रही हैं।

PunjabKesari

विक्की ने भी इंस्टा पर कैटरीना संग अपनी तस्वीर शेयर की है। फोटो में कपल क्रिसमस ट्री के साथ एक दूसरे को हग किए तस्वीर क्लिक कराते हुए नजर आ रहे हैं।

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News