जट्टू इंजीनियर फिल्म ने पहले 6 दिनों में बनाया रिकार्ड, किया इतने करोड़ का कारोबार

Thursday, May 25, 2017-06:24 PM (IST)

मुंबई - हाल ही में बाबा संत गुरमीत राम रहीम सिंह की फिल्म जट्टू  इंजीनियर (Jattu Engineer) रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स अॉफिस में शानदार ओपनिंग की। पहले तीन दिन में जटू इंजीनियर ने 54 करोड़ के कमाई की थी। 

PunjabKesari,जट्टू इंजीनियर इमेज ,Jattu Engineer MOVIE image,Saint Gurmeet Ram Rahim Singh image

बता दें कि राम रहीम की फिल्म ने पहले दिन बॉक्स अॉफिस पर 17 करोड़ की कमाई कर के हार्फ गर्लफ्रैंड और हिन्दी मीडियम को पीछे कर दिया।

 

PunjabKesari,जट्टू इंजीनियर इमेज ,Jattu Engineer MOVIE image,Saint Gurmeet Ram Rahim Singh image

दूसरे दिन फिल्म की कमाई 18 करोड़ रही और तीसरे दिन फिल्म ने 19 करोड़, चौथे दिन 14 करोड़ ,पांचवे दिन 15 करोड़ और छठे दिन 17 करोड़ का कारोबार किया। जट्टू इंजीनियर ने 6 दिनों में 100 करोड़ कमा चुकी है। 


Pawan Insha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News