जट्टू इंजीनियर फिल्म ने पहले 6 दिनों में बनाया रिकार्ड, किया इतने करोड़ का कारोबार
Thursday, May 25, 2017-06:24 PM (IST)

मुंबई - हाल ही में बाबा संत गुरमीत राम रहीम सिंह की फिल्म जट्टू इंजीनियर (Jattu Engineer) रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स अॉफिस में शानदार ओपनिंग की। पहले तीन दिन में जटू इंजीनियर ने 54 करोड़ के कमाई की थी।
बता दें कि राम रहीम की फिल्म ने पहले दिन बॉक्स अॉफिस पर 17 करोड़ की कमाई कर के हार्फ गर्लफ्रैंड और हिन्दी मीडियम को पीछे कर दिया।
दूसरे दिन फिल्म की कमाई 18 करोड़ रही और तीसरे दिन फिल्म ने 19 करोड़, चौथे दिन 14 करोड़ ,पांचवे दिन 15 करोड़ और छठे दिन 17 करोड़ का कारोबार किया। जट्टू इंजीनियर ने 6 दिनों में 100 करोड़ कमा चुकी है।