'मैं कुछ नहीं कहना चाहता', भारत-पाक युद्ध पर पूछा सवाल तो भड़क गए जावेद अख्तर, देखें वीडियो
Saturday, May 10, 2025-03:41 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिन्दूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है। भारतीय सेना ने 7 मई को कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देते हुए पाकिस्तान और POK में कई आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान ने भी ड्रोन के ज़रिए भारत पर हमले शुरू कर दिए, लेकिन भारतीय सेना ने इन सभी हमलों को नाकाम कर दिया। इस पूरी स्थिति पर देशभर में चर्चाएं हो रही हैं और कई फिल्मी सितारे भी खुलकर अपना पक्ष रख रहे हैं। लेकिन इसी बीच मशहूर गीतकार जावेद अख्तर से जब इस विषय में सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर बात करने से साफ इनकार कर दिया।
इवेंट में भड़के जावेद अख्तर
हाल ही में एक कार्यक्रम में पहुंचे जावेद अख्तर से जब पत्रकारों ने भारत-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव और आतंकवाद को लेकर सवाल पूछे, तो उन्होंने नाराज़गी जताई और कहा कि यह सवाल पूछने की 'सही जगह नहीं है।' उन्होंने पत्रकारों से कहा- 'मैं आपसे ज़रूर बात करूंगा लेकिन यह सही जगह नहीं है। आप मेरे घर आइए, हम वहां बात कर सकते हैं।' जब रिपोर्टर्स ने बार-बार उनसे पाकिस्तान पर सवाल पूछे, तो अख्तर का पारा चढ़ गया। उन्होंने गुस्से में कहा- 'आप मुझे मजबूर कर रहे हैं कि मैं आपके साथ अभद्रता करूं।' बाद में जब एक पत्रकार ने जावेद अख्तर की टीम से कहा कि शायद वे कुछ कहना चाह रहे हैं, तो जावेद अख्तर ने तुरंत हस्तक्षेप करते हुए साफ कहा- 'मैं कुछ नहीं कहना चाहता।'
जावेद अख्तर ने पहले भी की थी पाकिस्तान की आलोचना
हालांकि, इससे पहले दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की थी। उन्होंने कहा था- 'पहलगाम में जो हुआ, वह दुखद है। जब ऐसी घटनाएं होती हैं तो तनाव बढ़ता ही है। देश की हर सरकार ने – चाहे वह कांग्रेस हो या भाजपा – शांति की पहल की है। यहां तक कि वाजपेयी जी भी पाकिस्तान गए थे, लेकिन जवाब में उन्होंने धोखा दिया।' जावेद अख्तर की यह बात इशारा करती है कि वह आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख रखते हैं, लेकिन हर जगह बोलने से पहले परिस्थिति और मंच का ध्यान रखते हैं।