पाकिस्तान और नरक के बीच विकल्प हो तो मैं नरक जाना पसंद करूंगा..गालियां देने वाले ट्रोलर्स को जावेद अख्तर का करारा जवाब
Monday, May 19, 2025-11:25 AM (IST)

मुंबई. पहलगाम अटैक के बाद बॉलीवुड के मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर का गुस्सा पाकिस्तान के खिलाफ भड़का हुआ है। लेखक कई बार कड़े शब्दों में पड़ोसी मुल्क की आलोचना कर चुके हैं। अब हाल ही में जावेद अख्तर अपने एक बयान को लेकर खूब चर्चा में हैं, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दिया है। गीतकार ने कहा है कि अगर उन्हें नर्क और पाकिस्तान में से किसी एक को चुनने का मौका मिलेगा तो वे नर्क को चुनना पसंद करेंगे', ये बात जावेद अख्तर ने उन ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कही है जो उन्हें सोशल मीडिया पर गालियां दे रहे हैं।
80 वर्षीय जावेद अख्तर ने हाल ही में मुंबई में आयोजित शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत की पुस्तक के विमोचन के अवसर पर खुद को नास्तिक बताते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों के कट्टरपंथी रोजाना उन पर गालियां बरसाते हैं।
उन्होंने कहा- 'किसी दिन, मैं आपको अपना ट्विटर और व्हाट्सएप दिखाऊंगा। मुझे दोनों तरफ से गाली दी जाती है। मैं कृतघ्न नहीं हूं, इसलिए मैं कहूंगा कि ऐसे लोग भी हैं जो मेरी बातों की सराहना करते हैं, मेरा हौसला बढ़ाते हैं। लेकिन यह सच है कि यहां और वहां दोनों जगह से कट्टरपंथी मुझे गाली देते हैं। यह सही है। अगर उनमें से कोई मुझे गाली देना बंद कर दे, तो यह मेरे लिए चिंता की बात होगी।'
जावेद अख्तर ने आगे कहा, 'एक पक्ष कहता है, तुम काफिर हो और नरक में जाओगे। दूसरा पक्ष कहता है, जिहादी, पाकिस्तान जाओ। अगर पाकिस्तान और नरक के बीच विकल्प हो तो मैं नरक जाना पसंद करूंगा।'
लेखक ने आगे कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि नागरिक किसी भी राजनीतिक दल की विचारधारा से सहमत न हों। इस तरह वे कह सकते हैं कि उन्हें क्या सही लगता है और क्या गलत। किसी पार्टी के प्रति निष्ठा नहीं होनी चाहिए। सभी पार्टियां हमारी हैं और फिर भी कोई भी पार्टी हमारी नहीं है। मैं भी उन नागरिकों में से एक हूं। अगर आप एक तरफ से बोलते हैं, तो आप दूसरे पक्ष को नाखुश करेंगे। लेकिन अगर आप अलग-अलग दृष्टिकोण से बोलते हैं, तो आप कई और लोगों को नाखुश करते हैं।'