जावेद अख्तर ने Virat Kohli की तारीफ में किया ट्विट, कहा- भारतीय क्रिकेट टीम का सबसे मजबूत स्तंभ

Wednesday, Mar 05, 2025-02:51 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : हिंदी फिल्मों के मशहूर लेखक जावेद अख्तर क्रिकेट के भी बड़े शौकिन हैं, और उनके पसंदीदा क्रिकेटर शायद विराट कोहली हैं। इसका कारण उनके सोशल मीडिया पोस्ट हैं, क्योंकि जब भी विराट कोई शानदार पारी खेलते हैं, जावेद अख्तर उनकी तारीफ करना नहीं भूलते।

चैम्पियन्स ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जब विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी खेली थी, तो जावेद अख्तर खुद को रोक नहीं पाए और थोड़ी देर बाद, उन्होंने किंग कोहली की तारीफ की। जावेद अख्तर ने ट्विटर पर लिखा, 'एक बार फिर विराट कोहली ने साबित कर दिया है कि वह आज की भारतीय क्रिकेट टीम का सबसे मजबूत स्तंभ हैं। हैट्स ऑफ!!!' उनके इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी विराट और पूरी टीम की जमकर तारीफ की।

4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए पहले सेमीफाइनल मैच पर सभी की निगाहें थीं। लोग चाहते थे कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्ड कप की हार का बदला ले। इस वजह से यह मैच खास था। अच्छी बात यह रही कि भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। गेंदबाजों ने अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभाई, तो बल्लेबाजों ने भी पिच पर अपना दम दिखाया। स्टार बल्लेबाजों में विराट कोहली, केएल राहुल और हार्दिक पंड्या का नाम रहा। हार्दिक पंड्या थोड़े समय के लिए आए, लेकिन अपने छक्कों से उन्होंने खेल की रफ्तार बढ़ा दी। पूरी टीम ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें हराना आसान नहीं है।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News