SRK से मिली तारीफ पर ''जवान'' के डायरेक्टर एटली कुमार ने दिया जवाब, शेयर किया वर्क एक्सपीरियंस
Wednesday, Jul 12, 2023-04:34 PM (IST)
मुंबई। शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ को लेकर फैंस खूब एक्साइटेड हैं। हाल ही में एक्टर की ‘पठान’ रिलीज हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी और अब इसके बाद शाहरुख खान ‘जवान’ से एक बार फिर लोगों का दिल जीतने वालें हैं। ‘जवान’ साउथ के बड़े डायरेक्टर एटली कुमार द्वारा डायरेक्ट की गई है। किंग खान ने हाल ही में एटली के काम की तारीफ की थी जिसके बाद निर्देशक ने भी उन्हें अच्छा जवाब दिया है।
Sirrrrrr!!! Maaasssssss!! Your are da man!!!! Thank u for everything and making sure the A K Meer gave his inputs along with Priya!! Love u all. https://t.co/MkfColhgd5
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 11, 2023
साउथ के सुपरस्टार निर्देशक एटली कुमार पहली बार शाहरुख खान के साथ किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहें हैं। ऐसे में एटली कुमार ने एक पोस्ट के जरिए किंग खान के साथ अपने काम करने के एक्सपीरियंस को शेयर किया है।
हाल ही में किंग खान ने 'जवान' फिल्म से जुड़े सभी कास्ट और क्रू मेंबर को धन्यवाद कहा। उन्होंने साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति को उन्हें तमिल सिखाने और उनके साथ कॉर्डियल रहने के लिए थैंक्यू कहा, तो निर्देशक एटली कुमार की तारीफों के भी पुल बांधे।
इसी के जवाब में अब एटली कुमार ने भी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए शाहरुख खान को धन्यवाद कहा।