Jawan Box office collection Day 3: फिर आया जवान की कमाई में उछाल, तीसरे दिन भी कायम रहा SRK का जादू!

Sunday, Sep 10, 2023-10:26 AM (IST)

मुंबई। शाहरुख खान की हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल का कलेक्शन करती है। ब्लॉकबस्टर ‘पठान’ के बाद अब हाल ही में रिलीज हुई जवान को लोग ढेर सारा प्यार दे रहें हैं। एक्टर अपनी एक्टिंग और जबरदस्त एक्शन से लोगों को दिवाना बना रहें हैं। 7 सितम्बर को रिलीज हुई ‘जवान’ ने पहले दिन ही धमाकेदार ऑपनिंग के साथ पहले दिन 75 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

बात करें दूसरे दिन की तो फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखी गई और फिल्म ने सिर्फ 53 करोड़ रुपए का कारोबार किया। अब शाहरुख खान की फिल्म के तीसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। रिपोर्टस के मुताबिक 'जवान' ने तीसरें दिन 74.5 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 202.73 करोड़ हो गया है।

तीसरे दिन फिल्म ने हिंदी में 66 करोड़ रुपये, तमिल में 5 करोड़ रुपये और तेलुगु में 3.5 करोड़ रुपये की कमाई की। शाम के शो में जवान का ऑक्यूपेंसी रेट 71.05% था, जो रात के शो में बढ़कर 81.60% हो गया। एटली की फिल्म तमिल और तेलुगु राज्यों में कुछ दर्शकों को आकर्षित करने में कामयाब रही है, लेकिन इसकी अधिकांश कमाई हिंदी भाषी राज्यों से हो रही है।


Sub Editor

Diksha Raghuwanshi

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News