बिग बॉस से निकलने के बाद जय भानुशाली ने बिताए पत्नी और बेटी संग हसीन पल, चर्चा में है एक्टर की बेडरूम वाली ये तस्वीर

Monday, Nov 29, 2021-11:29 AM (IST)

मुंबई. एक्टर और एंकर जय भानुशाली 'बिग बॉस 15' से बाहर हो गए हैं। जय बिग बॉस के घर में कुछ कमाल नहीं दिखा पाए जिसके कारण उसे आना पड़ा। जय इन दिनों परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। हाल ही में एक्टर ने पत्नी माही विज और बेटी तारा के साथ बेडरूम से एक तस्वीर शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही है।

PunjabKesari
तस्वीर में जय अपनी पत्नी माही और लाडली तारा के साथ बेड पर सो रहे हैं। एक्टर ने आंखें बंद की हुई हैं। माही अपने पति जय पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं। माही जय के हाथ पर किस कर रही हैं और तारा अपने मम्मी पापा के बीच में सो रही हैं। तस्वीर शेयर करते हुए जय ने लिखा- 'परिवार के साथ और बदलाव के लिए सुबह-सुबह मुझे जगाने के लिए तेज संगीत नहीं... मेरी असल जिंदगी के साथ बिग बॉस माही विज और तारा के साथ।' फैंस इस तस्वीर को खूब लाइक कर रहे हैं।

PunjabKesari
बता दें इससे पहले जय ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें एक्टर बिग बॉस के बाहर आने के बाद पत्नी माही से मिलते हुए नजर आए थे। जय घर आ रहे होते हैं लेकिन रास्ते में ही उनकी पत्नी माही मिल जाकी है और दोनों एक-दूसरे को गले लगा लेते हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mahhi ❤️tara❤️khushi❤️rajveer (@mahhivij)


Content Writer

Parminder Kaur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News