कबीर बहिया संग कृति का वेकेशन: क्रूज पर कपल ने बिताए रोमांटिक पल, कलरफुल बिकिनी में हसीन लगीं एक्ट्रेस
Tuesday, Jul 22, 2025-10:37 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। कृति अकेले नहीं बल्कि कथित बॉयफ्रेंड कबीर बहिया के साथ सेंट ट्रोपे में क्रूज वेकेशन मना रही हैं। उनकी हालिया इंस्टाग्राम एक्टिविटी तो कुछ ऐसा ही इशारा कर रही है।
इन फोटोज़ में कृति एक कलरफुल बिकिनी में नजर आईं, जिसमें उनका चिल और ग्लैमरस अंदाज़ साफ झलक रहा था।उन्होंने न सिर्फ अपने लुक की झलक दिखाई, बल्कि क्रूज़ पर मिलने वाले लज़ीज़ खाने, समुद्री नज़ारों, और क्रूज़ के शानदार माहौल की भी कुछ झलकियां शेयर कीं।
वहीं कबीर बहिया ने भी इंस्टाग्राम पर अपने वेकेशन की झलक दिखाई है।
उनकी तस्वीरें हिंट दे रही हैं कि वो भी क्रूज वेकेशन पर हैं और कृति सेनन के साथ एंजॉय कर रहे हैं हालांकि, कृति और कबीर ने अपनी फोटोज में एक-दूसरे को नहीं दिखाया लेकिन सेम प्लेस से फोटोज देखकर सोशल मीडिया पर डेटिंग की अफवाह फैल गई है।
प्रोफेशनल फ्रंट पर कृति सेनन ने हाल ही में अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘तेरे इश्क़ में’ की शूटिंग पूरी की है। इस खुशी को शेयर करते हुए कृति ने इंस्टाग्राम पर एक कुछ बीटीएस (बिहाइंड द सीन) तस्वीरें शेयर की थीं।