Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस’ में जलवा बिखेरने आ रहीं मल्लिका शेरावत!बोलीं- ''मैं कभी भी...''
Tuesday, Jul 29, 2025-03:21 PM (IST)

मुंबई: विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के अपकमिंग सीजन की चर्चा इन दिनों खूब चल रही है। जियो हॉटस्टार ने हाल ही में बिग बॉस 19 का टीजर शेयर कर इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी। 18 सीजन के बाद पहली बार मेकर्स ने बिग बॉस का लोगो भी बदल दिया।
शो लवर्स नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टीवी ही नहीं, बॉलीवुड के सितारे भी बिग बॉस का हिस्सा बनते हैं। इन दिनों सीजन 19 का हिस्सा बनने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम की खूब चर्चा चल रही हैं। मेकर्स ने पॉपुलर स्टार्स को अप्रोच करना शुरू कर दिया है।
कुछ स्टार्स के नाम को लेकर अक्सर दावे किए जाते हैं लेकिन वह इस शो का हिस्सा बनना नहीं चाहते हैं। खैर,अब एक पॉपुलर एक्ट्रेस ने शो से अपना नाम जुड़ने पर रिएक्शन दिया। ये हैं मल्लिका शेरावत।
हर सीजन की तरह बिग बॉस 19 से भी मल्लिका शेरावत का नाम जोड़कर देखा गया। हालांकि अब लग रहा है कि एक्ट्रेस इस तरह के दावों से तंग आ गई हैं।
सोमवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में मल्लिका शेरावत ने लिखा, 'सभी तरह की अफवाहों पर विराम लगा रही हूं। मैं बिग बॉस नहीं कर रही हूं और ना ही कभी इसे करने का इरादा है। शुक्रिया।'मल्लिका से पहले डेजी शाह, गौरव तनेजा और राम कपूर ने भी महज अफवाहें बताया था।