''आप इसे खत्म करने की कोशिश में, प्लीज ऐसा न करें..जया बच्चन ने सरकार से फिल्म इंडस्ट्री को लेकर की ऐसी अपील

Wednesday, Feb 12, 2025-10:29 AM (IST)

मुंबई. फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन अक्सर अपने बेबाक अंदाज को लेकर चर्चा में रहती हैं। वह किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। अब हाल ही में जया बच्चन ने राज्यसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से फिल्म इंडस्ट्री के लिए सहानुभूति दिखाने और इसे जीवित रखने के लिए कुछ प्रस्ताव लाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार फिल्म इंडस्ट्री को पूरी तरह से नजरअंदाज कर रही है। इससे दैनिक वेतन वाले श्रमिकों का अस्तित्व मुश्किल में आ गया है। 

जया बच्चन ने अपनी बात रखते हुए कहा कि पहले भी अन्य सरकारों ने फिल्म इंडस्ट्री को नजरअंदाज किया, लेकिन इस बार सरकार ने इसे एक नए स्तर पर ले जाकर इंडस्ट्री को पूरी तरह से उपेक्षित कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, “आप केवल इस इंडस्ट्री का उपयोग अपने राजनीतिक फायदे के लिए करते हैं। आपने इस इंडस्ट्री को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है। दूसरी सरकारें भी ऐसा कर रही थीं, लेकिन आप इसे अगले स्तर तक लेकर गए हैं।” 

जया बच्चन ने आगे कहा, “आजकल सब कुछ महंगा हो गया है और लोग सिनेमाघरों में जाने से बच रहे हैं। नतीजतन, सिंगल स्क्रीन थिएटर बंद हो रहे हैं। शायद आप चाहते हैं कि यह इंडस्ट्री पूरी तरह से बंद हो जाए? यह वही उद्योग है जो भारत को दुनियाभर में पहचान दिलाता है।”

जया बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री के समर्थन में कहा,  "मैं अपनी फिल्म इंडस्ट्री की ओर से बोल रही हूं और ऑडियो-विजुअल इंडस्ट्री की ओर से इस सदन से अनुरोध कर रही हूं कि कृपया उन्हें छोड़ दें। कृपया उन पर कुछ दया करें। आप इस इंडस्ट्री को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। कृपया ऐसा न करें। आज आपने सिनेमा को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है।"

जया ने वित्त मंत्री से यह मुद्दा गंभीरता से लेने की अपील की और कहा कि यह एक बहुत ही कठिन और चुनौतीपूर्ण उद्योग है। “मैं अनुरोध करती हूं कि वित्त मंत्री इस उद्योग की कठिनाइयों को समझें और इसे बचाने के लिए कुछ ठोस कदम उठाएं।”
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News