माधवी लता पर अभद्र टिप्पणी करने पर जेसी प्रभाकर रेड्डी को हुआ अफसोस, स्वीकार की गलती

Monday, Jan 06, 2025-01:50 PM (IST)

मुंबई. ताड़ीपटरी नगरपालिका के चेयरमैन जेसी प्रभाकर रेड्डी और एक्ट्रेस -भाजपा नेता माधवी लता के बीच हाल ही में एक गंभीर विवाद सामने आया। यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब जेसी प्रभाकर रेड्डी ने माधवी लता को 'वेश्या' कहकर अभद्र टिप्पणी की। इस टिप्पणी सबने कड़ी आलोचना की और अपना गुस्सा भी जाहिर किया। वहीं, अब टीडीपी नेता जेसी प्रभाकर रेड्डी ने अपनी इस टिप्पणी को लेकर माधवी लता से माफी मांगी है। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें किसी महिला के बारे में ऐसी बात नहीं करनी चाहिए थी। 

PunjabKesari

जेसी प्रभाकर रेड्डी ने कहा कि यह टिप्पणी उन्होंने अपनी उम्र और गुस्से के कारण की थी और यह जुबान फिसलने का नतीजा था। उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए अपनी गलती को स्वीकार किया।

PunjabKesari

विवाद की शुरुआत
यह विवाद ताड़ीपटरी के जेसी पार्क में आयोजित एक नए साल के कार्यक्रम के दौरान हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन महिलाओं के लिए किया गया था। इससे पहले, माधवी लता ने इस इलाके में महिलाओं के लिए संभावित खतरों को लेकर चिंता जताई थी। उन्होंने महिलाओं को यह सलाह दी थी कि वे पार्क में जाने से बचें, क्योंकि वहां गांजे की खेप ज्यादा होती है और रात में अगर महिलाओं को कोई खतरा होता है, तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी? माधवी की यह चिंता जल्द ही एक राजनीतिक विवाद में बदल गई।

PunjabKesari

 

जेसी प्रभाकर रेड्डी का गुस्सा
माधवी लता के बयान के बाद, जेसी प्रभाकर रेड्डी ने गुस्से में आकर उन पर अभद्र टिप्पणी की। इसके साथ ही उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि भाजपा ने उनकी बस जलाने की साजिश की थी। जेसी की इस टिप्पणी ने विवाद को और बढ़ा दिया। हालांकि, अब वह अपने इस तुक को लेकर माफी मांगते नजर आए हैं। 


बात करें माधवी लता की तो उन्हें फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है। उन्होंने 2008 में तेलुगु रोमांटिक फिल्म नाचवुले से अपनी फिल्मी शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने स्नेहीथुडा (2009), अम्बाला (2015), और अरविंद 2 (2013) जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया। इसके अलावा, माधवी ने कोवेंट्री विश्वविद्यालय से फैशन डिजाइनिंग में मास्टर डिग्री भी हासिल की है।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News