कानून से समझौता नहीं.. CM रेड्डी की तेलुगू फिल्‍ममेकर्स को दो टूक चेतावनी, स्पेशल स्क्रीनिंग पर लगाया बैन

Thursday, Dec 26, 2024-02:49 PM (IST)


मुंबई:अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी। वहीं उसका बेटा गंभीर रूप में घायल हो गया। अब इस घटना के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने तेलुगू फिल्ममेकर्स को कड़ा संदेश दिया है।

PunjabKesari

टॉलीवुड के निर्देशकों, निर्माताओं और एक्टर्स की सीएम के साथ गुरुवार को बैठक हुई। यहां पर सीएम ने सख्त लहजे में कहा कि कानून और व्यवस्था के साथ कोई समझौता नहीं होगा। इसके साथ ही राज्य में फिल्मों की स्पेशल स्क्रीनिंग पर बैन लगा दिया है।

PunjabKesari

इस बैठक में सीएम ने साफ तौर से कहा कि बेनिफिट शोज की अनुमति नहीं मिलेगी। भीड़ को नियंत्रित करना पुलिस के साथ-साथ मशहूर हस्तियों की भी उतनी ही जिम्मेदारी है। सरकार ने फिलहाल फिल्मों की स्पेशल स्क्रीनिंग पर बैन लगा दिया है। उन्होंने निजी सुरक्षाकर्मियों को भी चेतावनी दी है।

PunjabKesari


गौरतबल है कि हैदराबाद के संध्या थिएटर में 4 दिसंबर को 'पुष्पा: द रूल' की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में 35 साल की एक महिला की मौत हो गई थी और उसका 9 साल का बेटा घायल हो गया था। इस मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया था और फिर रिहा कर दिया गया। इसके बाद दोबारा पूछताछ हुई। दूसरी तरफ घायल बच्चे की हालत 20 दिन बाद अब ठीक हुई है।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News