स्टेज पर चल रही थी परफॉर्मेंस अचानक उतर गई जेनिफर लोपेज की स्कर्ट, बोलीं-अच्छा हुआ मैंने अंडरवियर पहना था वैसे मैं पहनती नहीं...
Monday, Jul 28, 2025-04:10 PM (IST)

लंदन: अमेरिकी पॉप स्टार जेनिफर लोपेज सिर्फ अपनी सिंगिंग ही नहीं लुक्स को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। अब जेनिफर लोपेज का एक वीडियो चर्चा में हैं। दरअसल, उन्हें एक शो में परफॉर्मेंस के दौरान ऊप्स मोमेंट का शिकार होना पड़ा। जब वो स्टेज पर सिंगिंग कर रही थी तो उनकी स्कर्ट ढीली होकर गिर गई।
ऐसे में सिंगर सिर्फ बिकिनी में नजर आती है। जेनिफर घबराई नहीं और उन्होंने पूरे कॉन्फिडेंस के साथ स्माइल की और वापिस सिंगिंग शुरू कर देती हैं।
इसके साथ उन्होंने कहा-'मुझे खुशी है कि उन्होंने उस कॉस्ट्यूम को मजबूत किया था और मुझे खुशी है कि मैंने अंदर अंडरवियर पहना था। मैं आमतौर पर अंडरवियर नहीं पहनती। ठीक है!"
जब एक फैन ने उनसे पूछा कि क्या वो स्कर्ट वापस चाहती हैं, तो उन्होंने हँसते हुए जवाब दिया-"तुम्हारे पास ही रखो। मुझे वो कभी वापस नहीं चाहिए, हमेशा के लिए तुम्हारी हुई।" बता दें कि जेनिफर लोपेज एक अमेरिक पॉप स्टार और एक्ट्रेस हैं।. जेनिफर 56 साल की हो चुकी हैं लेकिन बेहद फिट दिखती हैं. फैंस जेनिफर ने कई ब्लॉकबस्टर गाने गाए हैं।