फिल्म जर्सी का Maiyya Mainu आपको हमेशा के लिए प्यार में डाल देगा

Wednesday, Dec 08, 2021-03:05 PM (IST)

नई दिल्ली। जब से ट्रेलर ने इंटरनेट पर आया है तब से जर्सी तूफान मचा रहा है। फैंस अपने पसंदीदा सुपरस्टार शाहिद कपूर को 70 MM पर फिर से देखने का और इंतजार नहीं कर सकते। हाल ही में लॉन्च किए गए जर्सी एंथम मेहरम की शानदार सफलता के बाद, फिल्म के निर्माताओं ने अब अपना अगला नंबर मैय्या मैनु जारी कर दिया है! 

 

 

सॉन्ग के पोस्टर ने जल्द ही रिलीज होने वाले गाने के लिए उत्साह के साथ इंटरनेट पर धूम मचा दी थी। और अब, प्रशंसक इस नए हिट नंबर को देखने से नहीं रोक सकते! शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर के बीच दिल को छू लेने वाली केमिस्ट्री वाला यह गाना सचेत-परंपरा द्वारा रचित एक रोमांटिक नंबर है। यह भावपूर्ण सॉन्ग हमें याद दिलाता है कि यह प्यार ही है जो दुनिया में हर जगह है! 


Content Writer

Deepender Thakur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News