''जब आपके कलाकार परमाणु बमों से...'', भारत में पाक कलाकारों के बैन पर भड़का ये एक्टर
Sunday, May 04, 2025-02:01 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया है। इस फैसले के बाद पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री में खलबली मच गई है। कई कलाकारों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और अब इसमें अभिनेता अहमद अली बट का नाम भी जुड़ गया है।
अहमद अली बट ने क्या कहा?
पाकिस्तानी एक्टर अहमद अली बट की इंस्टाग्राम स्टोरी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक पेज ने उनकी स्टोरी का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि अहमद ने कहा- 'जब आपके कलाकार परमाणु बमों से भी बड़ा खतरा बन जाएं, तब समझो कि आपकी संस्कृति किसी भी हथियार से ज्यादा ताकतवर है।' इस बयान से साफ है कि अहमद अली बट भारत के इस फैसले से नाराज हैं और अप्रत्यक्ष रूप से भारत की आलोचना कर रहे हैं।
अन्य पाक कलाकारों की भी प्रतिक्रियाएं
अहमद के अलावा कई अन्य पाकिस्तानी एक्टर्स और सिंगर्स ने भी इस बैन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि भारत के इस फैसले से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन सोशल मीडिया पर भारतीय यूज़र्स सवाल उठा रहे हैं कि अगर फर्क नहीं पड़ता, तो इतना रिएक्शन क्यों?
पहलगाम आतंकी हमला और भारत की प्रतिक्रिया
यह विवाद 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू हुआ, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश यात्रा पर थे, लेकिन जैसे ही उन्हें इस हमले की खबर मिली, उन्होंने अपना सऊदी दौरा रद्द कर तुरंत भारत लौटकर कड़े फैसले लिए। सरकार ने हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर बैन लगा दिया। इसके अलावा अन्य स्तरों पर भी पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
भारत का सख्त संदेश
इस कदम से भारत ने एक बार फिर यह साफ कर दिया है कि आतंकवाद और उससे जुड़े किसी भी देश या संस्था को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।