चटोरी जाह्नवी कपूर: फास्ट फूड देख डाइटिंग भूल जाती हैं धड़क गर्ल, ये तस्वीरें हैं सबूत
Saturday, Jul 17, 2021-01:57 PM (IST)

मुंबई: जान्हवी कपूर बी-टाउन की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जो अपनी फिटनेस को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। जाह्नवी भले ही फिट बाॅडी पाने के लिए जिम में खूब पसीना बहाती है लेकिन फास्ट फूड देख जाह्नवी चटोरी बन जाती हैं। उन्हें अक्सर डाइटिंग भूल दोस्तों या फैमिली के साथ फास्ट फूड एंजाॅय करते देखा जाता है।
हाल ही में जाह्नवी की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसमें वह वैनिटी वैन में खाना एंजाॅय करती दिख रही हैं। लुक की बात करें तो तस्वीर में जाह्नवी रेड कलर की शाॅर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने आंखों पर गिल्टरी मेकअप किया है। एक्ट्रेस की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
ये पहला मौका नहीं है जब जाह्नवी को फास्ट फूड एंजाॅय करते देखा जाता है। कुछ दिन पहले ही जाह्नवी को बहन खुशी कपूर और ट्रेनर नम्रता परोहित के साथ पार्टी करते देखा गया था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर जल्द ही फिल्म 'दोस्ताना 2' और गुड लक जैरी में भी नजर आने वाली है। जाह्ननवी आखिरी बार रूही में नजर आईं थी। फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव और वरुण शर्मा थे। फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था।