जज त्रिपाठी ने सुनाया अन्तिम हुक्म – जॉली LLB 3 ट्रेलर लॉन्च होगा कानपुर और मेरठ

Saturday, Sep 06, 2025-03:27 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ऑनलाइन भिड़ंत ने इंटरनेट पर मचा दी खलबली – अक्षय कुमार का जॉली मिश्रा कानपुर के लिए गरजा तो अरशद वारसी का जॉली त्यागी मेरठ की शान में अड़ा रहा। दोनों की कोर्टरूम नोकझोंक पर सोशल मीडिया फिदा हो गया – हर कोई देख रहा था कि किसके शहर में बजेगा ट्रेलर लॉन्च का डंका।

इसके बाद तो फैंस ने सड़कों पर निकलकर बना दिया मेले जैसा माहौल – कानपुर और मेरठ में बाइक रैलियों की गड़गड़ाहट, हर नुक्कड़ पर बंटते फ्री लड्डू, और हर गली में सर्व किया गया जॉली-स्टाइल पान! शहरों की गलियाँ गूंज उठीं जोश और जश्न से… ऐसा जलवा सिर्फ़ जॉली ही कर सकता है!

कानपुर और मेरठ की गलियों में जॉली LLB 3 का ट्रेलर लॉन्च सुनते ही मचा भूकाल – लोग जुलूस, नारेबाज़ी और जॉली-स्टाइल जश्न के साथ सड़कों पर उतर आए। हर नुक्कड़ पर उमड़ी भीड़, फैंस के चेहरे पर उत्सुकता और दीवानगी साफ़ झलक रही थी!

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by PunjabKesari (@punjabkesari)

और अब आया सबसे बड़ा ट्विस्ट – फैंस की डिमांड पर जज त्रिपाठी ने सुना दिया फरमान – जॉली LLB 3 का ट्रेलर 10 सितम्बर को दोनों शहरों में लॉन्च होगा। इतना ही नहीं, केस खारिज करने से पहले दोनों जॉलीज़ को डालनी पड़ेगी एक जबरदस्त झप्पी!

दो शहर। डबल धमाका। एक झप्पी (या शायद नहीं)। कोर्टरूम ड्रामा बन गया ब्लॉकबस्टर तमाशा!
स्टार स्टूडियो18 प्रस्तुत और सुभाष कपूर निर्देशित इस धमाकेदार फिल्म में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, हुमा कुरैशी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला की पावरहाउस कास्ट एक बार फिर लेकर आ रही है सबसे बड़ा सिनेमाई मुक़ाबला।फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज19 सितम्बर को रिलीज होगी।


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News