अक्षय-अरशद की ‘जॉली एलएलबी 3’ को कोर्ट से मिली राहत, हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका
Friday, Sep 05, 2025-10:28 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की चर्चित कानूनी कॉमेडी फिल्म सीरीज़ ‘जॉली एलएलबी’ का तीसरा पार्ट जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है। अब तक रिलीज़ हुए इसके दोनों भागों ने दर्शकों का खूब दिल जीता। जबसे अक्षय कुमार और अरशद वारसी 'जॉली एलएलबी 3' का टीजर सामने आया है, इसे लेकर कानूनी विवाद भी खड़े हो गए। वहीं, अब इन विवादों पर अदालत का फैसला सामने आया है।
क्या था मामला?
दरअसल, फिल्म के टीज़र के रिलीज़ होने के बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी। याचिकाकर्ताओं का आरोप था कि फिल्म के कंटेंट में वकीलों और न्यायपालिका की छवि को नकारात्मक रूप में दिखाया गया है।
याचिका दाखिल करने वालों में जय वर्धन शुक्ला सहित 7 लोग शामिल थे। उन्होंने कोर्ट से फिल्म पर रोक लगाने की मांग की थी। उनका कहना था कि फिल्म के प्रोमो और गानों की भाषा से कानूनी पेशे की गरिमा को ठेस पहुंचाई गई है, जिससे कानून की पढ़ाई कर रहे छात्रों में भ्रम फैल सकता है।
हाई कोर्ट का फैसला: फिल्म पर नहीं लगेगा प्रतिबंध
हालांकि, इस याचिका पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट ने फिल्म के मेकर्स को राहत दी है। जस्टिस संगीता चंद्रा और जस्टिस बृज राज सिंह की खंडपीठ ने कहा कि उन्होंने फिल्म का टीजर, ट्रेलर और गानों को बारीकी से देखा और पढ़ा, लेकिन उन्हें ऐसा कुछ भी नहीं मिला जो न्यायपालिका की गरिमा को ठेस पहुंचाता हो।
कोर्ट ने फिल्म के एक गाने ‘भाई वकील है’ के लिरिक्स का भी जिक्र करते हुए कहा कि इसके शब्दों में कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं पाई गई। कोर्ट का मानना है कि हास्य और व्यंग्य की सीमा के भीतर रहते हुए फिल्म बनाई गई है और इसमें किसी प्रकार का अनादर नहीं है।
अक्षय और अरशद को भेजा गया था समन
फिल्म के टीजर में दो वकीलों के बीच भिड़ंत को लेकर पुणे में भी विरोध हुआ था। वहां के सिविल कोर्ट में दो वकीलों वाजेद खान और गणेश मास्खे ने फिल्म के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। उन्होंने कहा कि फिल्म में लीगल प्रोफेशन को मजाक का विषय बनाया गया है। इसी के चलते फिल्म के लीड एक्टर्स अक्षय कुमार और अरशद वारसी को समन भी भेजा गया था।
फिल्म को फिलहाल कोर्ट से हरी झंडी मिल चुकी है, जिससे मेकर्स और फैंस दोनों को राहत मिली है। अब सबकी नजरें इस पर टिकी हैं कि क्या ‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितंबर को सिनेमाघरों में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी या नहीं।